झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाबूलाल मरांडी ने गुमला में चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा- इस बार गलती की तो भुगतना पड़ेगा और 5 साल

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार जोरों पर है. झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी भी हवाई यात्रा कर जगह-जगह चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने गुमला में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने सत्तारूढ़ एनडीए और यूपीए दोनों पर निशाना साधा.

Babulal Marandi addresses election meeting in Gumla
चुनावी सभा के दौरान बाबूलाल

By

Published : Nov 26, 2019, 8:18 PM IST

गुमला: विधानसभा चुनाव 2019 के लिए पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए राजनीतिक पार्टियों की हवाई यात्राओं के जरिए चुनाव प्रचार जोरों पर चल रही है. इसी कड़ी में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी अपने पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में मतदाताओं से मतदान की अपील करने गुमला पहुंचे थे. गुमला-रांची मार्ग पर स्थित रियाडा मैदान में आयोजित चुनावी सभा को बाबूलाल मरांडी ने संबोधित किया. उन्होंने लोगों से जेवीएम प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. जिससे राज्य की मूल समस्याओं को सबसे पहले दूर किया जा सके.

देखें पूरी खबर

इस बार गलती किया तो भुगतेंगे 5 साल
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अगले 5 सालों के लिए झारखंड में नया सरकार बनेगी. इसके लिए सभी को सोच समझकर वोट देना होगा. अगर थोड़ी सी भी गलती हो गई तो अगले 5 साल तक सभी को भुगतना पड़ेगा. पिछले 5 सालों को याद करेंगे, जब 2014 में चुनाव हुआ था तो तब लोगों ने एक गलती की थी और प्रदेश में बीजेपी की सरकार रघुवर दास के अगुवाई में बनी. डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी हालात खराब है. राज्य में 5 सालों में भूख के कारण 2 दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि राज्य के आधा दर्जन किसानों ने आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ें-जानिए कितने भागों में बंटा हुआ है भारत का संविधान

जनता ने देखा है काम

मीडिया से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड की जनता बदलाव चाहती है. उन्होंने कहा कि उनको लोगों ने देखा है. 28 महीने तक उन्होंने सरकार चलाया है. इस बार झारखंड की जनता विकास मोर्चा की सरकार का साथ देगी. उन्होंने कहा कि ठगने और लूटने वालों को इस बार विदा करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details