झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मजदूर की बेटी U-17 फुटबॉल वर्ल्ड कप में करेगी कप्तानी, टीम में झारखंड की सात खिलाड़ी

फीफा ने अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 (FIFA U-17 Women World Cup 2022) की खिलाड़ियों की टीम में झारखंड की सात खिलाड़ियों का चयन हुआ है. जिनमें से तीन खिलाड़ी गुमला जिले से हैं. टीम की कप्तान अष्टम उरांव चुनी गयी हैं (Ashtam Uraanv Elected Captain for FIFA U-17). जिससे पूरे परिवार और गांव में खुशी का माहौल है. लोगों की बधाइयां और शुभकामनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.

Ashtam Uraanv
Ashtam Uraanv

By

Published : Oct 6, 2022, 4:12 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 4:47 PM IST

गुमला: फीफा ने अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 का (FIFA U-17 Women World Cup 2022) आयोजन 11 से 30 अक्टूबर तक भारत में करने की घोषणा की गई है. इसके लिए अंडर-17 भारतीय महिला फुटबॉल टीम की घोषणा 23 अप्रैल को हुई. टीम में झारखंड की सात खिलाड़ियों का चयन हुआ. इनमें तीन खिलाड़ी सलीना कुमार, सुधा अंकिता तिर्की, अस्टम उरांव गुमला जिला से शामिल हैं. कप्तान के रूप में अष्टम के नाम की घोषणा (Ashtam Uraanv Elected Captain for FIFA U-17) होने के बाद गांव और परिवार वालों में काफी खुशी का माहौल है. इस दौरान सभी ने कहा है कि पूरे राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाली अष्टम टीम को विजई भी दिलाएंगी, यही शुभकामनाएं हैं.

मेजबान भारत को ग्रुप ए में अमेरिका, मोरक्को और ब्राजील के साथ रखा गया है. भारतीय टीम 11 अक्टूबर को अमेरिका के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. टीम इसके बाद 14 और 17 अक्टूबर को क्रमश: मोरक्को और ब्राजील के खिलाफ खेलेगी. भारत के सभी मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में होंगे.

टीम में कौन-कौन शामिल: टीम में गोलकीपर-मोनालिसा देवी मोइरंगथम, मेलोडी चानू कीशम, अंजलि मुंडा.
डिफेंडर- अस्तम उरांव, काजल, नकेता, पूर्णिमा कुमारी, वार्शिका, शिल्की देवी हेमम.
मिडफील्डर- बबीना देवी लिशम, नीतू लिंडा, शैलजा, शुभांगी सिंह.
फॉरवर्ड- अनीता कुमारी, लिंडा कॉम सर्टो, नेहा, रेजिया देवी लैशराम, शेलिया देवी लोकतोंगबम, काजोल ह्यूबर्ट डिसूजा, लावण्या उपाध्याय, सुधा अंकिता टिर्की के नाम शामिल किये गए हैं. जिसका नेतृत्व गुमला के बिशुनपुर की बेटी अष्टम उरांव करेंगी. उन्हें कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया है. जिसको लेकर गुमला उपायुक्त सुशांत गौरव सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने शुभकामनाएं और बधाई दी है.

अष्टम उरांव के बारे में:अष्टम उरांव गुमला जिले के विशुनपुर प्रखंड के गोरा टोली गांव की रहने वाली है. उन्होंने अपने गांव के खेत की पगडंडियों में अभ्यास करते हुए पहले खस्सी टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखाया. इसके बाद वहां से निकलकर फीफा अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में सिर्फ अपनी जगह ही नहीं बनाई, बल्कि टीम की कप्तान के रूप में चुनी गईं हैं. अष्टम की इस उपलब्धि से उसके परिजन व गांव के लोगों में खुशी का माहौल है. फीफा अंडर 17 वर्ल्ड कप के मैचों में अष्टम उरांव प्लेइंग इलेवन में शामिल होकर खेलते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी.


अष्टम की मां ने बताया:अष्टम उराव की मां तारा देवी ने बताया कि अष्टम शुरू से ही एक जुझारू बच्ची है. वह जिस काम को ठान लेती है उसे पूरे मन के साथ करती है. यही वजह है कि आज वह इस मुकाम तक पहुंच पाई है. उन्होंने कहा कि 'मैने अपने सभी बच्चों को माड़ भात खिला खिला कर परवरिश किया है. अभाव में भी बच्ची ने अपनी मेहनत और लगन से मुकाम हासिल किया है. पूरे झारखंड राज्य के लिए गर्व की बात है.'

अष्टम की पिता ने बताया:अष्टम के पिता हीरालाल उराव ने कहा कि आज मुझे अपनी बेटी पर बहुत गर्व है. जो पूरे दुनिया में अपने प्रतिभा के दम पर नाम रौशन कर रही है. वहीं बताया कि गांव में उनकी कुछ बहुत खेती योग्य भूमि है. उस भूमि पर ही वे अपनी पत्नी के साथ मिलकर खेतीबारी करते हैं, साथ ही खेत से उपजे वनोउत्पाद को बाजार में बिक्री कर जीवन यापन करते हुए बेटी को खेल सामग्री मुहैय्या कराते थे. उन्होंने कहा कि उनकी 5 बेटे बेटियां है. इनमें अष्टम बचपन से ही फुटबॉल खेल का अभ्यास किया करती थी. इसके बाद स्कूल की छुट्टी होने पर सहेलियों के साथ खेत के पगडंडियों में अभ्यास करती थी. खेल के प्रति उसका जुनून ऐसा था कि काफी मना करने के बावजूद वह किसी की नहीं सुनती थी. आज इसी का परिणाम है कि वह सफलता की उस आसमान को छू रही है जिसका वह हर दिन सपना देखा करती थी.

सांसद ने दी बधाई: इस मौके पर अष्टम उरांव को बधाई देते हुए राजसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि अष्टम उरांव का कप्तान बनना बिशुनपुर सहित पूरे झारखंड राज्य के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में झारखंड का डंका पूरे विश्व में बज रहा है. क्रिकेट की दुनिया में झारखंड के महेंद्र सिंह धोनी ने अपने कप्तानी में कई विश्वकप दिलाएं. वहीं अब बिशुनपुर की बेटी अष्टम उरांव ने महिला अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टीम की कप्तान बनकर निश्चित ही वर्ल्ड कप जीत कर आएगी.

इन लोगों ने दी शुभकामनाएं:शुभकामना देने वालों में बिशुनपुर अंचलाधिकारी धनंजय पाठक, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदा भट्टाचार्य, सफल जेपीएससी अभ्यार्थी अमित भगत, अनुज उराव, शीला उरांव, नीलम कुजूर, सुभाष अनुराग एक्का, बनारी मुखिया बसनु उरांव, टनु बड़ाईक, भीम बड़ाईक, मंटू साहू शामिल हैं.

भारतीय फुटबॉल संघ ने टीम की घोषण करते हुए प्रशिक्षण कैंप भी शुरू कर दिया था. यह प्रशिक्षण कैँप 23 अप्रैल से 31 मई तक जमशेदपुर में चला था. उस वक्त टीम में कुल 33 खिलाड़ियों का चयन हुआ था. भारतीय महिला अंडर-17 टीम के मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी ने 11 अक्टूबर से यहां शुरू होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए 21 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी.

Last Updated : Oct 6, 2022, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details