झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार - area commander of plfi arrested in gumla

गुमला पुलिस ने दो लाख के इनामी उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर सनी मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है. उसके उपर हत्या, लेवी, आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट सहीत कई मामले दर्ज हैं.

दो लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Aug 19, 2019, 7:47 PM IST

गुमला: जिला पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बसिया थाना क्षेत्र के द्वारसेनी गांव से उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के दो लाख का इनामी एरिया कमांडर सनी मुंडा उर्फ सुदरु मुंडा उर्फ सुदर्शन सुरीन को गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि गिरफ्तार उग्रवादी गुमला के बसिया थाना क्षेत्र के महाराजगंज डहुटोली का रहने वाला है और उस पर गुमला जिला के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लेवी, आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट का मामला शामिल है.

ये भी पढ़ें-गुमला: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 1 लाख का इनामी सहित 4 उग्रवादी गिरफ्तार

ससुराल में छुपा था उग्रवादी

वहीं, गुमला एसपी अंजनी कुमार झा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो लाख का इनामी पीएलएफआई का एरिया कमांडर सनी मुंडा उर्फ सुदरू मुंडा उर्फ सुदर्शन सुरीन, पिता मार्टिन सुरीन, गुमला के महाराजगंज डहुटोली का रहने वाला है और इस वक्त वह अपने ससुराल द्वारसेनी में ठहरा हुआ है.

पुलिस को देख भागने लगा था उग्रवादी

एसपी ने बताया कि सूचना की सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए बसिया पुलिस इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारसेनी गांव पहुंची. पुलिस को देख वह जंगल की भागने लगा. इस दौरान पुलिस ने उसे चारों ओर से घेर कर पकड़ लिया. वहीं, पूछताछ के क्रम में उसने स्वीकार किया कि वह पीएलएफआई का एरिया कमांडर सनी मुंडा उर्फ सुदरु मुंडा उर्फ सुदर्शन सुरीन है.

इनाम की राशि पुलिस के छापामारी दल में बांटी जाएगी
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए नक्सली पर सरकार ने दो लाख राशि की इनाम की घोषणा कर रखी है और इस इनाम की राशि को पुलिस के छापामारी दल में बांट दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details