झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन 2.0 की गुमलावासियों ने की सराहना, कहा- जरूरी था समय सीमा बढ़ाना - कोरोना वायरस न्यूज

कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या को बढ़ता देख प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन की समय सीमा को बढ़ाते हुए आने वाले 3 मई तक कर दी है. इसका गुमला की जनता ने स्वागत किया है. उनका कहना है कि सुरक्षा के लिए ये बहुत जरुरी था.

Lockdown 2.0, Coronavirus Update jharkhand, Coronavirus in Jharkhand, Corona patient in jharkhand, झारखंड में कोरोना, झारखंड में कोरोना वायरस अपडेट, कोरोना वायरस न्यूज, कोरोना मरीज झारखंड
लॉकडाउन-2.0 पर लोगों की प्रतिक्रिया

By

Published : Apr 14, 2020, 4:02 PM IST

गुमला: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में कोहराम मचा रखा है. इस महामारी की वजह से विश्व भर में एक लाख से अधिक लोगों की जान चली गई है. जबकि तीन लाख से अधिक लोग इस महामारी की चपेट में हैं. अगर हम अपने देश की बात करें तो भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दस हजार से अधिक है.

देखें पूरी खबर
'दिशा निर्देशों का पालन करेंगे'इस महामारी से बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले चरण में 21 दिनों का देश भर में तालाबंदी की घोषणा की थी. कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या को बढ़ता देख प्रधानमंत्री ने तालाबंदी की समय सीमा को बढ़ाते हुए आने वाले 3 मई तक कर दी है. ऐसे में लोग 3 मई तक अपने घरों में ही रहेंगे और सरकार के दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करेंगे.

ये भी पढ़ें-कोरोना मानसिक रूप से भी कर रहा बीमार, डिप्रेशन में जा रहे लोग



'काफी अच्छा कार्य'
लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाने के बाद ईटीवी भारत ने गुमला के लोगों से बात की. जिस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने दोबारा लॉकडाउन की समय सीमा को बढ़ाया है, उसका सम्मान करना चाहिए और लोगों को पालन करना चाहिए. लोगों ने कहा कि लॉकडाउन की तिथि बढ़ाना बेहद ही अनिवार्य हो गया था. क्योंकि देश में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की तिथि को अगले 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया यह काफी अच्छा कार्य हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details