झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला : प्रशासन ने सब्जी खरीदने के लिए 15 मिनट का समय निर्धारित किया, लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रहा प्रशासन

कोरोना महामारी के कारण राज्य के सभी जिलों में लॉकडाउन लागू है. गुमला में भी इस दिशा में प्रशासन ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहा है. यहां लोगों द्वारा इसका उल्लंघन करते देख प्रशासन ने कुछ और कड़े कदम उठाए हैं.

पढ़ें पूरी खबर.
पढ़ें पूरी खबर.

By

Published : Apr 18, 2020, 2:34 PM IST

गुमला: कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है. इसका सख्ती से पालन किया जा रहा है. गुमला में भी प्रशासन इस दिशा में प्रयासरत है. लेकिन इसके बाद भी कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर सब्जी खरीदने का बहाना बनाकर या फिर आवश्यक कार्य का कारण बताकर बेवजह सड़कों और बाजारों में घूमने का कार्य किया जा रहा.

पढ़ें पूरी खबर.

इसको देखते हुए गुमला जिला प्रशासन सख्ती से निपटने के लिए कार्य शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन द्वारा आज से सब्जी खरीदने वालों के लिए 15 मिनट का समय निर्धारित कर दिया गया है.

अब लोगों को निर्धारित समय में ही सब्जी खरीदनी होगी. जिला मुख्यालय में जिला प्रशासन द्वारा परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम भाग दो एवं लोहरदगा रोड स्थित सरकारी बस डिपो के सामने सब्जी बाजार लगवाया जा रहा है.

यहां लोग जाकर सब्जी खरीदते हैं मगर कुछ लोगों द्वारा जरूरत से ज्यादा घूम-घूम कर बाजार में समय व्यतीत किया जा रहा था. इस वजह से बाजारों में भीड़ होती थी और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं हो पा रहा था.

ऐसे में जिला प्रशासन ने आज से सब्जी खरीदने के लिए समय निर्धारित कर दिया है अब लोग सब्जी बाजार जाएंगे लेकिन 15 मिनट से अधिक सब्जी बाजार में नहीं रह सकेंगे.

यह भी पढ़ेंःलोहरदगाः अवैध रूप से कोयला ले जा रहे 6 ट्रक जब्त, चालकों को भेजा गया जेल

इसको लेकर सहायक समाहर्ता सह सहायक दंडाधिकारी मनीष कुमार बाजारों में घूम-घूम कर लोगों को इस संबंध में जागरूक कर रहे हैं. साथ ही यह अपील कर रहे हैं कि बेवजह बाजारों में नहीं घूमे. केवल 10 से 15 मिनट में सब्जी खरीद कर वापस घर लौट जाएं.

उनके द्वारा लोगों को बताया कि जिस तरह से सिमडेगा और रांची में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं ,अगर कहीं गुमला में उस वायरस का असर हो गया तो फिर हम सब कोई उसके प्रभाव से नहीं बच सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि हम सब अपने घरों में रहे बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले अगर जरूरी कामों से निकलना भी पड़े तो सामाजिक दूरी का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details