झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला: ACB की कार्रवाई, एक लाख रुपए रिश्वत लेते कार्यपालक अभियंता गिरफ्तार

गुमला के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रमेश लोहरा को एसीबी ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. कार्यपालक अभियंता ने गौतम कुमार नाम के संवेदक से एक लाख रुपये की राशि रिश्वत मांगी थी. जिसके बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए कार्यपालक अभियंता को रंगे हाथों पकड़ लिया.

कार्यपालक अभियंता गिरफ्तार

By

Published : Mar 29, 2019, 11:02 PM IST

Updated : Mar 29, 2019, 11:23 PM IST

गुमला: जिले के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रमेश लोहरा को उनके कार्यालय से एसीबी रांची की टीम ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार कार्यपालक अभियंता गौतम कुमार नाम के संवेदक से एक लाख रुपए की राशि रिश्वत ले रहे थे. जिन्हें एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ लिया.

जानकारी के अनुसार गौतम कुमार के द्वारा सिसई प्रखंड में मिनी वाटर टंकी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के माध्यम से लगवाया गया था. जिसका भुगतान विभाग से चेक के माध्यम से होना था. लेकिन कार्यपालक अभियंता रमेश लोहरा द्वारा पैसों के भुगतान के एवज में एक लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई थी. जिसके बाद संवेदक द्वारा इसकी सूचना रांची की एसीबी टीम को दी गई थी.

ये भी पढ़ें-अबरख की धरती पर कोडरमा पर रहा है बीजेपी का राज, माले प्रत्याशी लगा सकते हैं सेंध

एसीबी की टीम ने मामले की जांच पड़ताल की और मामले को सही पाया.जिसके बाद गौतम कुमार के माध्यम से एसीबी की टीम ने कार्यपालक अभियंता को एक लाख रुपये लेते हुएगिरफ्तार कर लिया.एसीबी की टीम ने कागजी कार्रवाई की और उसके बाद उन्हें रांची ले गई.

Last Updated : Mar 29, 2019, 11:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details