गुमलाः भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) रांची की टीम ने बुधवार को गुमला में बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी की टीम ने गुमला के डीईओ सुनील शेखर कुजूर और कंप्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत की रकम लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है.
डीईओ के घर से जरूरी कागजात जब्त कर दोनों को अपने साथ रांची ले गई एसीबीः वहीं इस कार्रवाई की खबर फैलने के बाद शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों में हड़कंप मच गया. हालांकि एसीबी की टीम ने घटना की बाबत कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया है. डीईओ और कंप्यूटर ऑपरेटर की गिरफ्तारी के बाद एसीबी डीईओ के घर गई. डीईओ के घर में जरूरी कागजात जब्त करने के बाद एसीबी की टीम दोनों को साथ लेकर रांची चली गई है.
माघी विद्यालय सिसई से जुड़े मामले में रिश्वत ले रहे थे डीईओः मामले में शिक्षा विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माघी विद्यालय सिसई से जुड़े मामले में डीईओ सुनील शेखर कुजूर ने तीन लाख रुपए की डिमांड की थी. जिसपर बुधवार को डीईओ पहली किस्त के तौर पर एक लाख रुपए लेते रंगेहाथ पकड़े गए हैं. इस रिश्वतखोरी में कंप्यूटर ऑपरेटर की भी भूमिका थी. इस कारण कंप्यूटर ऑपरेटर को भी एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.
शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने की कार्रवाईः दरअसल, तीन लाख रुपए की डिमांड करने के बाद शख्स ने मामले की शिकायत एसीबी से की थी. शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम एक्टिव हो गई और शिकायत का सत्यापन किया. सत्यापन के दौरान एसीबी ने मामला सत्य पाया. इसके बाद शिकायतकर्ता को पैसे के साथ डीईओ कार्यालय भेजा गया. जैसे ही डीईओ ने रिश्वत की रकम अपने पास रखी एसीबी की टीम ने छापेमारी कर डीईओ को गिरफ्तार कर लिया.