गुमला: सदर थाना क्षेत्र के झरिया टोली गांव में गुरुवार की रात अजीत टाना भगत नाम के छात्र की हत्या कर दी गई. गुमला में छात्र की हत्या की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी जिसके बाद सदर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.
पुलिस छात्र के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दी है. इसके साथ ही छात्र की गोली मारकर हत्या किए जाने की आशंका में मृत छात्र के चार दोस्तों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
गुमला में छात्र की हत्या, दोस्त की गोली से गई जान - छात्र की गोली मारकर हत्या
गुमला में छात्र की हत्या कर दी गई. छात्र की हत्या उसके मित्र ने की है, पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुयी है. इस मामले में अबतक चार लोगों का गिरफ्तारी हो चुकी है.
दोस्त ने की हत्या
दोस्तों पर हत्या का आरोप लगा है. मृत छात्र गुमला सदर थाना क्षेत्र के मुरकुंडा पतराटोली में एक किराए के मकान में अपने दोस्तों के साथ रहकर आठवीं कक्षा में पढ़ाई करता था. हिरासत में लिए गए दोस्तों में से एक लड़के ने बातचीत में बताया कि गुरुवार को सभी दोस्तों ने मिलकर मकान मालिक के खेत में धान की रोपनी की थी. इसके बाद मकान मालिक ने उन्हें 200 रुपये दिए थे, पैसे मिलने के बाद सभी ने मिलकर मुर्गा खाने का मन बनाया और फिर तीन अन्य दोस्त शाम में मुर्गा लेने के लिए निकल गए. अजीत और उसका एक अन्य दोस्त रूम में ही रह गए, जिसके बाद अजित को उसके दोस्त ने अपने पास छिपाकर रखे पिस्तौल को दिखा रहा था. इसी बीच उस पिस्तौल से गोली चल गई जिससे अजीत को गोली लगी और उसकी मौत हो गई.