झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला: 2 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 8 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पत्र , 14 ने खरीदा था पत्र

झारखंड विधानसभा के लिए पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए सोमवार को नामांकन करने वालों में बिशुनपुर विधानसभा से लगातार दो बार विधायक रहे जेएमएम उम्मीदवार चमरा लिंडा, जनता दल यूनाइटेड और बहुजन समाज पार्टी सहित निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन किया है, जबकि गुमला विधानसभा से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और एक निर्दलीय उम्मीदवार ने नामांकन किया है.

2 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 8 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पत्र

By

Published : Nov 11, 2019, 11:31 PM IST

गुमला:झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन 2019 के लिए पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन के छठे दिन बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र से 6 प्रत्याशी और गुमला विधानसभा क्षेत्र के लिए 2 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.

देखें पूरी खबर

बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र से जिन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा है, उनमें जनता कम्युनिस्ट पार्टी से बलिराम उरांव, भारतीय ट्राइबल पार्टी से भिनेश्वर भगत, जदयू से कृपा लता देवी, बसपा से रामचंद्र भगत, जेएमएम से चमरा लिंडा और निर्दलीय प्रत्याशी पुष्पा पन्ना ने नामांकन-पत्र भरा है. वहीं, गुमला विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने वालों में भाकपा से विश्वनाथ उरांव और निर्दलीय प्रत्याशी प्लासिदियूस टोप्पो शामिल हैं.

निर्देशन पत्र खरीदने वालों के नाम
गुमला विधानसभा क्षेत्र से सोमवार को नाम निर्देशन पत्र खरीदने वालों में भारतीय ट्राईबल पार्टी से नीलांबर प्रकाश भगत, झामुमो से भूषण तिर्की, झारखंड पार्टी से सरोज हेंब्रम, राष्ट्रीय देशज पार्टी से खुदी भगत, जेवीएम से राजनील तिग्गा, निर्दलीय उम्मीदवारों में चुमनु उरांव, शंकर राम, जीतू खड़िया, अशोक कुमार भगत और लियोनार्ड खलखो शामिल है. वहीं, बिशनपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जन जागरण गांधी वादी पार्टी से रोहित कुजूर, भाजपा से अशोक उरांव, आजसू से राजकुमार खड़िया और निर्दलीय प्रत्याशी फुलमनी वाड़ा ने नामांकन पत्र खरीदा है.

ये भी पढ़ें-जीत की लगाउंगा हैट्रिक, भरोसा है कि जनता का मिलेगा आशीर्वाद: ढुल्लू महतो

जल, जंगल और जमीन की लड़ाई आज भी है जारी
बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन कर रहे जेएमएम प्रत्याशी चमरा लिंडा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विगत 5 सालों में भाजपा सरकार ने यहां के आदिवासियों के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया. आज भी यहां जल, जंगल और जमीन की लड़ाई जारी है. झारखंड में एसपीटी एक्ट एवं सीएनटी एक्ट को सख्ती से लागू करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि उनका अपना दो एजेंडा है जिस पर वह लगातार काम कर रहे हैं. इसके साथ ही उनकी पार्टी जेएमएम का अपना मेनिफेस्टो होगा, जिस पर भी वह काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details