गुमला: जिले के पालकोट थाना क्षेत्र के बिलिंगबीरा गांव से 3 किलोमीटर पहले धोतीघाट जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान के दौरान गुमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने जंगल में नक्सलियों के जमीन के नीचे प्लांट किए गए सात आईडी बम बरामद किया है. सभी आईडी एक दूसरे से जुड़े हुए थे.
सात बम कर रखे थे प्लांट
रविवार की सुबह गुमला पुलिस ने पालकोट थाना क्षेत्र के बिलिंगबीरा जंगल में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए घुसी थी. इसी दौरान धोतीघाट जंगल में कच्ची सड़क पर पुलिस को इलेक्ट्रिक वायर दिखी. जिसके बाद शक होने पर जब उसे नजदीक से देखा गया तो यह पाया गया कि वायर एक दूसरे से कनेक्ट हैं. जिसके बाद पुलिस यह कंफर्म हो गई की इस स्थल पर नक्सलियों ने लैंडमाइंस लगा रखा है.
बारिश के कारण दिखा वायर