गुमला: सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत - गुमला में सड़क दुर्घटना की खबर
09:25 January 02
गुमला में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत
गुमला: जिले के भरनो-परवल मार्ग पर पडकीटोली गांव के पास बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतकों में भरनो टेंटगाटोली निवासी बहादुर उरांव के 26 वर्षीय पुत्र बबलू उरांव उर्फ मोटक, एतवा उरांव के 27 वर्षीय पुत्र चरवा उरांव और बेडो चैरमा निवासी 25 वर्षीय प्रवीण उरांव शामिल है.
ये भी पढ़े-चार IPS अफसरों को मिला प्रमोशन, DIG का पद हुआ खाली
भरनो पुलिस घटनास्थल पहुंचकर तीनों शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.