झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डेथ गेम! लबालब नदी और पुल से छलांग, स्टंट के आगे मौत को दावत - स्टंट

गोड्डा पीरपैंती मुख्यमार्ग पर स्थित धोलिया नदी पुल से कुछ युवा और बच्चे छलांग लगा रहे हैं. उन्हें जिंदगी से कोई मोह नहीं. बस वो जानलेवा स्टंट में लगे हैं.

पुल से छलांग लगाते युवा

By

Published : Aug 3, 2019, 5:53 PM IST

गोड्डा: पीरपैंती मुख्यमार्ग पर स्थित धोलिया नदी पुल से कुछ युवक छलांग लगा रहे हैं. जबकि नदी बरसात की वजह से लबालब है. लेकिन उन्हें जान की कतई परवाह नहीं. वो तो बस स्टंट करने में मशगूल हैं. गोड्डा के धोलिया नदी में कई युवा मस्ती के मूड में पुल से छलांग लगा रहे हैं.

जिंदगी से खिलवाड़

जान की परवाह नहीं

ये क्रम एक बार नहीं बार-बार जारी है. मानो उसे न तो तेज बहाव का डर है और न ही जान की परवाह. जब उनसे पूछते हैं तो कहते हैं ऐसा तो हर बार करते हैं. जब नदी में पानी लबालब होता है तो खुद को रोक नहीं पाते.

ये भी पढ़ें-लालू यादव से मुलाकात करने पहुंचे समधी-समधन, मायूस होकर लौटे पूर्व उपसभापति

पहले हो चुका है हादसा
ऐसे मामलों में प्रशासन को ध्यान देने की जरुरत है. अमूमन प्रशासन तब ही जागती है जब कोई बड़ा हादसा हो जाता है. पिछले हफ्ते बिहार के दरभंगा में ऐसे ही बाढ़ के पानी में छलांग लगाने और टिक-टॉक वीडियो बनाने के चक्कर में कुछ युवकों की जान चली गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details