झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में कोयला चोरी कर रहे लोगों को सीआईएसएफ ने खदेड़ा, एक युवक ने लगाई तालाब में छलांग - Coal theft

गोड्डा के ललमटिया में कोयला चोरी कर रहे लोगों को सीआईएसएफ के जवानों ने खदेड़ दिया. भागने के दौरान एक युवक तालाब में कूद गया, जिसके बाद से उसका पता नहीं चला. उसे निकालने के लिए प्रयास जारी है. ग्रामीणों का कहना है कि जवानों के प्रताड़ना के बाद उसने तालाब में छलांग लगा दी.

youth-jumped-into-pond-due-to-fear-of-cisf-in-godda
युवक ने लगाई तालाब में छलांग

By

Published : Dec 1, 2020, 4:02 AM IST

गोड्डा: जिले के ईसीएल राजमहल परियोजना ललमटिया में कोयला चोरी कर रहे लोगों को सीआईएसएफ ने खदेड़ दिया. इस दौरान एक युवक ने तालाब में छलांग लगा दी, जिसके बाद से वह लापता हो गया है. प्रबंधन ने उसे तालाब से निकालने के लिए एनडीआरएफ को बुलाया है.

देखें पूरी खबर


गोड्डा के बलिया गांव के कुछ लोग कोयला निकालने के लिए खदान गए थे. चोरी छुपे ये लोग लगातार कोयला चोरी करते थे, जिसकी सूचना सीआईसएफ को मिल गई थी. सोमवार को जब ये लोग कोयला निकालने खदान गए तो सीआईएसएफ के जवानों से सभी को खदेड़ दिया. इस दौरान एक युवक ने तालाब में छलांग लगा दी, जिसका काफी देर बाद भी अता पता नहीं चला है. युवक के अन्य साथियों का कहना है लापता सिराजुद्दीन जवानों के पास काफी गिड़गिड़ाया, लेकिन उन्हें नहीं बख्शा गया.

इसे भी पढ़ें: गोड्डा के PNB शाखा में घुसने वाले दो चोर गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी


मामले की जानकारी मिलने के बाद तालाब में डूबे युवक के परिजन लगातार उसे निकालने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है पुलिस प्रताड़ना के कारण वह तालाब में कूद गया है. घटना के बाद से परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है. सिराजुद्दीन के चार बच्चे हैं. इधर ईसीएल प्रबंधन का कहना है कि कोयला चोरी करने की सूचना मिलने पर सीआईएसएफ के जवानों ने लोगों को खदेड़ा, इसी दौरान एक युवक तालाब में कूद गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details