झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा: ससुराल में रह रहे युवक ने की आत्महत्या, तीन बच्चे हुए अनाथ - गोड्डा के मेहरमा थाना में आत्महत्या

गोड्डा के मेहरमा थाना क्षेत्र के धमडी में ससुराल में रह रहे युवक ने की फांसी लगाकर आत्महत्या।पति पत्नी के बीच चल रहा था विवाद।साहिबगंज के तलझारी का रहने वाला है युवक।Body

Youth committed suicide in godda
युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Sep 21, 2020, 11:36 AM IST

गोड्डा: मेहरमा थाना क्षेत्र के धमडी गांव में युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक ससुराल में रह रहा था. घटना के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. मामले में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, देवानंद राउत जो साहिबगंज तलझारी का रहने वाला था. पिछले 10 साल से शादी के बाद अपने ससुराल में रह रहा था. इस दौरान पिछले कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद चल रहा था. विवाद की वजह युवक आए दिन शराब पीकर मारपीट करना बताया जाता है. इसे लेकर मेहरमा थाना में पत्नी ने शिकायत भी की थी.

ये भी पढे़ं:आज से पर्यटक कर सकेंगे ताज का दीदार, इन नियमों का करना होगा पालन

घटना के दिन भी पति-पत्नी के बीच आपसी कहासुनी हुई थी, लेकिन बीती रात युवक ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पूरा गांव जमा हो गया. इधर, युवक की आत्महत्या के बाद तीन बच्चे के सिर से पिता का साया उठ गया है. वहीं, पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details