गोड्डा: मेहरमा थाना क्षेत्र के धमडी गांव में युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक ससुराल में रह रहा था. घटना के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. मामले में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, देवानंद राउत जो साहिबगंज तलझारी का रहने वाला था. पिछले 10 साल से शादी के बाद अपने ससुराल में रह रहा था. इस दौरान पिछले कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद चल रहा था. विवाद की वजह युवक आए दिन शराब पीकर मारपीट करना बताया जाता है. इसे लेकर मेहरमा थाना में पत्नी ने शिकायत भी की थी.