गोड्डा: जिले के शिवाजी नगर उत्क्रमित स्कूल में एक महिला ने स्कूली छात्राओं को पीट दिया. इससे नाराज छात्राओं और उनके परिजनों ने जमकर बवाल काटा.
पोते की हुई पिटाई तो दादी ने चुन-चुनकर लिया बदला, स्कूल में जो भी मिला उसका कर दिया ये हाल - beatings of students
पोते की पिटाई से नाराज दादी ने स्कूल में जाकर जो भी मिला उसको पीटना शुरू कर दिया. इससे छात्राएं काफी सहम गई
पुलिस से शिकायत करते छात्राओं के परिजन
बताया जा रहा है कि एक छात्र का किसी दूसरे छात्र से झगड़ा हो गया. पोते की पिटाई से नाराज दादी ने स्कूल में जाकर जो भी मिला उसको पीटना शुरू कर दिया. इससे छात्राएं काफी सहम गई.
मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया. फिलहाल पुलिस महिला के खिलाफ मामला दर्जकर कार्रवाई कर रही है.