गोड्डाःलॉकडाउन के दौरान जिले से ग्वालियर तक स्कूटी से सफर करने वाली दंपती के घर एक बेटे ने जन्म लिया है. इस खुशी के अवसर पर दंपती ने कहा कि ये उनके जीवन का सबसे बड़ा तोहफा है. दरअसल लॉकडाउन के दौरान धनंजय ने अपनी गर्भवती पत्नी को डीएलएड की परीक्षा दिलाने के लिए स्कूटी से ग्वालियर तक का सफर तय किया था. जिसकी वजह से वह काफी सुर्खियों में भी रहे हैं.
गोड्डा से ग्वालियर तक का सफर
लॉकडाउन के दौरान वाहन की किल्लत और चार पहिया वाहन का अधिक किराया होने के कारण धनंजय ने अपनी गर्भवती पत्नी को परीक्षा दिलाने के लिए गोड्डा से ग्वालियर तक का सफर स्कूटी से तय किया था. उस समय अनिता 6 माह की गर्भवती थी. ये खबर काफी सुर्खियों में भी थी. इसके बाद अडाणी पावर आगे आया और उनकी वापसी की हवाई टिकट बुक कराई गई. जिसके बाद वह हवाई जहाज से वापस आए.