झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा: अडानी पावर प्लांट के पास महिला की गला रेतकर हत्या, परिजनों ने गेट पर किया हंगामा - महिला की हत्या

गोड्डा के मोतिया ओपी क्षेत्र में अडानी पावर प्लांट के पास एक महिला की हत्या कर दी. घटना के बाद परिजनों ने प्लांट के पास सड़क जाम कर हंगामा किया. परिजनों ने मुआवजा, नौकरी और आरोपियों को सजा दिलाने की मांग की.

woman-murdered-in-godda
महिला की गला रेतकर हत्या

By

Published : Feb 26, 2021, 3:11 AM IST

गोड्डा: जिले के मोतिया ओपी अंतर्गत अडानी पावर प्लांट के पास एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद परिजनों ने कंपनी के गेट के सामने सड़क जाम कर हंगामा किया. परिजनों ने आरोपियों को सजा देने के साथ-साथ मुआवजा और नौकरी देने की मांग की. महिला के परिवार ने अडानी पावर प्लांट के लिए अपनी जमीन दी है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: प्रेमी जोड़े को पकड़कर ग्रामीणों ने पीटा, लड़के पर लगाया एक लाख का जुर्माना


जानकारी के मुताबिक महिला अनिता देवी (उम्र 45 वर्ष) मोतिया की रहने वाली थी. वह जलावन के लिए लकड़ी लाने प्लांट के पास गई थी. उसी दौरान किसी ने उसकी हत्या कर दी. मामले की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. महिला के परिवार का जमीन अडानी पावर प्लांट के निर्माण में गया है. इसी वजह से परिजन कंपनी से सहयोग की मांग कर रहे थे. महिला के छह बच्चे हैं, जिसमें एक लड़की की शादी हो गई है. महिला का पति दिव्यांग है. उसके घर में अब कोई कमाने वाला नहीं रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details