झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ओडिशा की महिला ने गोड्डा पुलिस जवान पर लगाया यौन शोषण का आरोप, दो बच्चों की मां है पीड़िता

गोड्डा एसपी वाईएस रमेश को ओडिशा की एक महिला ने मेल भेजा है. जिसमें उसने लिखा है कि गोड्डा में पदस्थापित पुलिस जवान रजनीश ने उसके साथ कई महीनों तक यौन शोषण किया और बाद में नहीं अपनाया. उसने इस मामले में पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. एसपी के निर्देश पर जवान को फिलहाल लाइन हाजिर कर दिया गया है.

sexual-exploitation
कॉनसेप्ट इमेज

By

Published : Oct 24, 2020, 8:08 PM IST

गोड्डा: जिला पुलिस के एक जवान पर ओडिशा की एक महिला ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस जवान का नाम रजनीश है और नगर थाने में इसे लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं जवान को पुलिस कप्तान वाईएस रमेश के निर्देश पर तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर


महिला ने मेल के माध्यम से एसपी के शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया है कि वह जगन्नाथपुर में एक स्कूल में बतौर शिक्षिका पढ़ा रही थी, इसी दौरान अपने साथी चंदन कुमार की बहन की शादी में जुलाई 2019 में गोड्डा आई थी. इसी दौरान चंदन के भाई रजनीश से उसका परिचय हुआ, जो गोड्डा पुलिस का जवान है और मूल रूप से भागलपुर का रहने वाला है. इसी क्रम में दोनों के बीच मित्रता बढ़ी और मोबाइल पर संवाद शुरू हो गया. महिला खुद शादीशुदा है और उनके दो बच्चे भी है और वह अपने पति से कुछ सालों से अलग रह रही है. महिला के अनुसार इन सारी बातों की जानकारी पुलिस के जवान को थी. बावजूद रजनीश ने ये कहते हुए उसे गोड्डा बुलाया की वो उसे बच्चों समेत स्वीकार कर लेगा. फिर गोड्डा बुलाकर शिवपुर में एक कमरा भाड़े पर लेकर साथ रखने लगा.

ये भी पढ़ें-दुष्कर्म की घटनाओं पर बोले सीएम हेमंत सोरेन, लोगों की मनस्थिति में यह परिवर्तन शोध का विषय

इतना ही नही महिला के अनुसार 1 जनवरी को रजनीश ने महिला के मांग में सिंदूर भी भर दिया और छह माह तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. लेकिन बाद में शादी करने से इनकार कर दिया और फिर धमकी देने लगा कि अगर किसी को बताया तो परेशानी होगी. अब महिला का कहना है वो कहीं कि नहीं रही. रजनीश को फोन करने पर वह उसका कोई जवाब नहीं देता. पति का साथ अब नहीं रहा ऐसे में वे फिलहाल रामगढ़ में अपने किसी रिश्तेदार के यहां रह रही है. उसने जान देने की बात कहते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details