झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक प्रदीप यादव और सांसद निशिकांत दुबे में जुबानी जंग, एक दूसरे पर अवैध संपत्ति अर्जित करने का लगा रहे आरोप - Godda news

गोड्डा में विधायक प्रदीप यादव और सांसद निशिकांत दुबे के बीच जुबानी जंग जारी है. निशिकांत दुबे ने कहा कि प्रदीप यादव के पीए ने देवघर में 40 करोड़ की संपत्ति अर्जित की है. यह संपत्ति कहा से अर्जित की गई है.

MP Nishikant Dubey
गोड्डा में विधायक प्रदीप यादव और सांसद निशिकांत दुबे में जुबानी जंग

By

Published : Nov 17, 2022, 2:12 PM IST

गोड्डाःविधायक प्रदीप यादव और सांसद निशिकांत दुबे के बीच जुबानी जंग जारी है. पिछले दिनों निशिकांत दुबे ने कहा था कि प्रदीप यादव के पीए देवघर में 40 करोड़ की संपत्ति अर्जित की है. इसके जवाब में प्रदीप यादव ने कहा कि निशिकांत दुबे को भूत या आत्मा अवैध संपत्ति की जानकारी दे रही है. क्योंकि पीए देवेंद्र पंडित की 9 साल पहले मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ेंःअगर जेएमएम मेरी हत्या न करवाए तो मैं सोरेन परिवार का वजूद खत्म कर दूंगा: सांसद निशिकांत दुबे

गोड्डा में राजीनीतिक आरोप प्रत्यारोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि उसके पीए देवेंद्र पंडित ने देवघर में 40 करोड़ की संपति है. जो व्यक्ति आईटी रिटर्न्स नहीं भरता है. उसके पास इतनी बड़ी राशि की जमीन कहा से आई. प्रदीप यादव बताये कि पीए चोर है या खुद विधायक चोर हैं.

क्या कहते हैं निशिकांत और प्रदीप

अब प्रदीप यादव ने सांसद के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि सांसद को किसी भूत या आत्मा ने जानकारी दी है. जिस पीए का नाम सांसद ले रहे हैं, उसकी 9 साल पहले मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे को प्रत्येक यादव और मुसलमान की संपत्ति प्रदीप यादव की लगती है. उन्होंने कहा कि प्रदीप यादव सबके घरों और दिलों में रहते हैं. किस किसके दिल से हमें निकलोगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details