झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अडानी पावर प्लांट में हंगामा, हादसे में हुई थी मजदूर की मौत - झारखंड अपडेट

गोड्डा के अडानी पावर प्लांट में जमकर हंगामा हुआ. काम के दौरान हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. जिसको लेकर प्लांट के मजदूरों ने हंगामा शुरू कर दिया.

uproar-after-death-of-a-laborer-at-adani-power-plant-in-godda
अडानी पावर प्लांट में हंगामा

By

Published : May 14, 2021, 9:02 PM IST

गोड्डाः जिला के मोतिया स्थित अडानी पावर प्लांट में हुए एक हादसे में मजदूर की मौत हो गई. इसके बाद मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. मृतक पलामू का रहने वाला है, जिसका नाम जितेंद्र प्रजापति है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- गोड्डाः डीसी ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, कोरोना इंतजामों का लिया जायजा

गोड्डा के मोतिया ओपी अंतर्गत अडानी पावर प्लांट मे एक हादसे के मजदूर की मौत हो गई. जितेंद्र प्रजापति सुबह 7 बजे डयूटी पर आया था और जब ड्यूटी से वापस नहीं लौटा तो लोग उसे ढूंढने निकले. उसके साथियों ने देखा कि वह नीचे गड्ढे में मृत पड़ा था. इसको लेकर कैंपस के अंदर मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. वो काफी देर तक इस बात पर अड़े रहे कि जब तक कंपनी के वरीय पदाधिकारी या मृतक के परिजन नहीं आ जाते हैं, तब तक शव उठाने नहीं दिया जाएगा.

जितेंद्र प्रजापति मूल रुप से वेल्डर था और वह अडानी की आउट सोर्सिंग कंपनी IDEC के लिए काम करता था. वह अडानी कंपनी के अंदर बने लेबर क्वार्टर में रहता था. कुछ लोग का कहना है काम के दौरान करंट लगने मजदूर की मौत हुई है. लेकिन लोग इसे ठेकेदार की मनमानी और सुरक्षा उपाय नहीं होने और हेल्पर का मौके पे नहीं होना भी कारण मान रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details