गोड्डाः जिला के मोतिया स्थित अडानी पावर प्लांट में हुए एक हादसे में मजदूर की मौत हो गई. इसके बाद मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. मृतक पलामू का रहने वाला है, जिसका नाम जितेंद्र प्रजापति है.
इसे भी पढ़ें- गोड्डाः डीसी ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, कोरोना इंतजामों का लिया जायजा
गोड्डा के मोतिया ओपी अंतर्गत अडानी पावर प्लांट मे एक हादसे के मजदूर की मौत हो गई. जितेंद्र प्रजापति सुबह 7 बजे डयूटी पर आया था और जब ड्यूटी से वापस नहीं लौटा तो लोग उसे ढूंढने निकले. उसके साथियों ने देखा कि वह नीचे गड्ढे में मृत पड़ा था. इसको लेकर कैंपस के अंदर मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. वो काफी देर तक इस बात पर अड़े रहे कि जब तक कंपनी के वरीय पदाधिकारी या मृतक के परिजन नहीं आ जाते हैं, तब तक शव उठाने नहीं दिया जाएगा.
जितेंद्र प्रजापति मूल रुप से वेल्डर था और वह अडानी की आउट सोर्सिंग कंपनी IDEC के लिए काम करता था. वह अडानी कंपनी के अंदर बने लेबर क्वार्टर में रहता था. कुछ लोग का कहना है काम के दौरान करंट लगने मजदूर की मौत हुई है. लेकिन लोग इसे ठेकेदार की मनमानी और सुरक्षा उपाय नहीं होने और हेल्पर का मौके पे नहीं होना भी कारण मान रहे हैं.