गोड्डा: हानवारा थाना क्षेत्र के गेरुआ नदी में एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ. शव पूरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया. मृत युवती की शिनाख्त अबतक नहीं हो पाई है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है.
गेरुआ नदी में मिला अज्ञात युवती का शव, पुलिस कर रही है मामले की जांच - गोड्डा न्यूज
गेरुआ नदी में एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ. शव पूरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया. मृत युवती की शिनाख्त में जुटी पुलिस
नदी में युवती का सिर धड़ से अलग कर दिया गया है. पुलिस युवती की पहचान कर में जांच कर रही है. युवती के शव से कुछ ही दूरी पर उसका सामान मिला है, पुलिस मामले को लेकर आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है, लेकिन कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं है. वहीं कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने चार पहिए वाहन से आकर युवती की हत्या की है.
इस घटना के कुछ दिन पहले भी महगामा थाना में अवैध संबंध को लेकर एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. जिसकी गुत्थी स्थानीय पुलिस जल्द सुलझा दिया था.