गोड्डा: जिले में एक अनोखी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका थीम था 'जो पढ़ते हो उसे करके दिखाओ'. स्कूली बच्चों ने इसका खूबसूरत नमूना प्रस्तुत किया.
गोड्डा: प्रदर्शनी के सहारे छात्रों ने दिखाया अपना हुनर, बच्चों की प्रतिभा निखारने की कोशिश
गोड्डा में एक अनोखी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में प्रयोगिक तौर पर सीखने की प्रवृत्ति विकसित करना था. इस आयोजन में बच्चों ने अपनी अभिरुचि के अनुसार बिषय वस्तु से जुड़े विषयों की प्रस्तुति दी.
सीखने की प्रवृत्ति
खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाई की बात हमने पहले भी सुनी है, लेकिन जो पढ़ते हो उसे करके दिखाओ दरअसल इस तरह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में प्रयोगिक तौर पर सीखने की प्रवृत्ति विकसित करना था. इस आयोजन में बच्चों ने अपनी अभिरुचि के अनुसार बिषय वस्तु से जुड़े विषयों की प्रस्तुति दी, जिसमें विज्ञान में अभिरुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं ने जल संरक्षण, विक्रम टू और फ्यूचर गोड्डा को लेकर अपने मॉडल प्रस्तुत किए.
पढ़ाने की अनूठी पहल
सोशल साइंस में अभिरुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं ने बाजार व्यवस्था, व्यवसाय आदि को प्रदर्शित करने को लेकर दुकान लगाए. इसके साथ ही बच्चों ने वोल्केनो की प्रस्तुति देकर भूगोल विषय में अपनी प्रस्तुति दी. सचमुच बच्चों को पढ़ाने और सिखाने कि अनूठी पहल सराहनीय है और ऐसे पहल से बच्चे को सैद्धांतिक के साथ व्यवहारिक ज्ञान होता है.