गोड्डा:जिले में ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के पीएनबी चांदा शाखा में 16 नवंबर को दो चोर ग्रिल काटकर अंदर घुसे थे, लेकिन लॉकर तोड़कर चोरी करने में असफल रहे थे. इस मामले में पुलिस ने छापेमारी कर दोनों आरोपी को साहिबगंज से गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी डड्डू मंडल और सपन रजक साहिबगंज जिले के राधानगर थाने के रहने वाले हैं.
गोड्डा के PNB शाखा में घुसने वाले दो चोर गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी - चोर ग्रिल काटकर अंदर घुसे
गोड्डा में ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के पीएनबी चांदा शाखा में ग्रिल काटकर अंदर घुसने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को साहिबगंज से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के पास से घटना में इस्तेमाल कार और अन्य सामान भी जब्त किए हैं.
इसे भी पढे़ं:- गोड्डाः 44 पुलिस पदाधिकारियों के तबादले, एसपी ने किया बड़े पैमाने पर फेरबदल
दोनों चोरो गैस कटर से बैंक का ग्रिल को काटकर अंदर प्रवेश कर गए थे और लॉकर तक पहुंच गए, लेकिन लॉकर तोड़ नहीं पाए. चोरों को खाली हाथ ही बैंक से बाहर निकलना पड़ा. इन चोरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए डॉग स्कॉयड भी मंगवाया था. गिरफ्तार चोरों के पास से घटना में इस्तेमाल कार और अन्य सामान भी जब्त किया है. वहीं, घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. गिरफ्तार आरोपियों का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है.