झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एसपी का आदेश नहीं मानना पड़ा महंगा, दो थानेदार लाइन हाजिर - कार्रवाई

गोड्डा के मुफ्फसिल थाना प्रभारी उमेश कुमार मोदी और पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी सुशील झा को उनके पद से हटाते हुए पुलिस केंद्र भेजा गया. दोनों ही थाना प्रभारी पर कार्रवाई की वजह कार्य में लापरवाही करते हुए एसपी के आदेश की अवहेलना बताई जा रही है. दोनों ही थाना प्रभारियों को अंतरराज्यीय पशु तस्कर को रिमांड पर लेने का निर्देश दिया गया था. जिसकी गिरफ्तारी बिहार के जिला बांका से हुई थी.

गोड्डा एसपी

By

Published : Mar 11, 2019, 11:45 PM IST

गोड्डा: दो थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक के आदेश की अवहेलना करना महंगा पड़ गया. दोनों ही थाना प्रभारियों पर गाज गिरी और उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया.

थाना प्रभारी लाइन हाजिर

दरअसल, गोड्डा के मुफ्फसिल थाना प्रभारी उमेश कुमार मोदी और पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी सुशील झा को उनके पद से हटाते हुए पुलिस केंद्र भेजा गया. दोनों ही थाना प्रभारी पर कार्रवाई की वजह कार्य में लापरवाही करते हुए एसपी के आदेश की अवहेलना बताई जा रही है. दोनों ही थाना प्रभारियों को अंतरराज्यीय पशु तस्कर को रिमांड पर लेने का निर्देश दिया गया था. जिसकी गिरफ्तारी बिहार के जिला बांका से हुई थी. वहीं गिरफ्तार तस्कर जेल से छूट भी गए.

ये भी पढ़ें-ओवरटेक के चक्कर में बाइक सवार की चली गई जान, एक की हालत गंभीर

नए थानेदार नियुक्त
एसपी शैलेन्द्र वर्णवाल ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की है. क्योंकि तस्कर के खिलाफ इन दोनों थानों में मामला दर्ज था. इधर दोनों ही थाना में नए थाना प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं. जिसके तहत शंकर प्रसाद मांझी मुफ्फसिल थाना और पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी उमेश रजक बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details