गोड्डाः ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना में जिले के दो लोगों की मौत हो गई. दोनों का शव आज उनके पैतृक गांव पहुंचेगा. इसके अलावा चार घायल भी अपने घर पहुंचेंगे. झारखंड से गई टीम ने इन्हें डिस्चार्ज करा लिया है.
बालासोर रेल हादसे में गोड्डा के दो लोगों की मौत, आज शव पहुंचेगा पैतृक गांव
बालासोर रेल हादसे में गोड्डा के दो लोगों की मौत हुई है. जबकि जिले के रहने वाल चार लोग घायल हुए हैं. मृतकों के गांव में मातम पसरा है. लोग शव के आने का इंतजार कर रहे हैं.
हरसंभव मदद कर रही टीमःदरअसल श्रम सचिव के नेतृत्व में अधिकारियों और डॉक्टरों की टीम झारखंड से बालासोर गई हुई है. टीम ने वहां के हालात का जायजा लिया. वहां इलाजरत घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात की. उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया. वहां के हालात का जायजा लेने के बाद टीम ने इलाजरत 4 घायलों को डिस्चार्ज करा लिया और गोड्डा उनके घर के लिए रवाना किया. टीम के द्वारा घायलों का पता कर उनकी मदद की जा रही है.
गांव में पसरा मातमःमिली जानकारी के मुताबिक गोड्डा जिले के दो लोगों की इस हादसे में मौत हो गई है. उनके शव को गोड्डा भेजा गया है. वहीं एक अन्य की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. इधर मृतकों में गोड्डा के ठाकुर गंगटी थाना क्षेत्र के गौरीचक के शमशाद का शव आज पहुंचने की संभावना है. इसी गांव का एक व्यक्ति घायल भी है. वहीं मृतकों में दूसरा व्यक्ति हनवारा थाना क्षेत्र के परसा गांव का रहने वाला था. उसका नाम बच्चो मिस्री है, उसकी उम्र 58 साल थी. बच्चे मिस्त्री मजदूरी के लिए जा रहा था. वहीं दोनों ही गांव में मातम का माहौल है. लोग पार्थिव शरीर के गांव आने का इंतज़ार कर रहे हैं. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.