झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ममता शर्मसार! मदर्स डे के दिन गोड्डा में मिला दो नवजात का शव - Jharkhand latest news

आज पूरी दुनिया मदर्स डे पर तमाम माताओं के प्रति सम्मान प्रकट रह रही है. लेकिन एक वाकये से मां की ममता धूमिल हुई है. मदर्स डे के दिन गोड्डा में दो नवजात का शव मिला है. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जमनी नदी पर बने पुल के नीचे से दोनों नवजात का शव बरामद किया गया है.

two-newborn-baby-dead-bodies-found-in-godda
गोड्डा

By

Published : May 8, 2022, 10:54 PM IST

गोड्डाः मदर्स डे में गोड्डा के जमनी नदी के पुल के नीचे दो नवजात का शव मिला है. इस वाकये से ममता शर्मसार हुई है. पुलिस ने नवजात का शव बरामद कर आगे की कार्रवाई कर पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.

इसे भी पढ़ें- गुमला में झाड़ी में मिला नवजात बच्चा, प्लास्टिक की थैली में था बंद

गोड्डा के जमनी नदी पर बने पुल के नीचे दो नवजात बच्चे का शव बरामद हुआ है. बच्चे के शव में एक टैग भी लगा है, जिससे ये प्रतीत होता है कि उसका जन्म किसी अस्पताल में हुआ है. नवजात का शव पुल के नीचे नदी में अलग अलग लोगों ने छोटे से बालू के गड्ढे में देखा. इसके बाद आसपास के लोग जमा हो गए. फिर इस बात की सूचना मुफ्फसिल थाना को दी गयी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव का जायजा लिया तो देखा उसमें एक टैग लगा था जिसमें नाम व जन्म का समय संभवतः लिखा गया है.


इधर सदर अस्पताल के कर्मी भी मौके पर पहुंचे और शव को साथ ले गए. ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किस हॉस्पिटल में बच्चे का जन्म हुआ है और किन परिस्थिति में बच्चे को पुल के नीचे फेंका गया. क्या बच्चा मृत पैदा हुआ, अगर ऐसा है तो उसे इस तरह नहीं फेंका जाना चाहिए या फिर कोई अन्य मजबूरी बस बच्चे को फेंका गया, ये सब तहकीकात के बाद ही पता चल पाएगा. कुछ लोगों का मानना है कि मोटरसाइकिल सवार बच्चे को फेंककर गए हैं. ऐसे में पुलिस उस बाइक और उसमें सवार शख्स की भी पहचान में जुटी है.

लेकिन एक ओर दुनिया जहां मातृ दिवस मे मां के सम्मान में उन्हें नमन किया जा रहा. वहीं दूसरी तरफ इस तरह एक मां द्वारा अपने नवजात को इस तरह फेंक देना हर किसी के लिए दुखद है. हालांकि इस काम के पीछे की सही वजह जांच के बाद ही सामने आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details