झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मछुआरा के दो समूहों के बीच मछली मारने को लेकर खूनी संघर्ष, 14 लोग घायल - मेहरमा थाना क्षेत्र

गोड्डा के बाजितपुर गांव में दो मछुआरा समूह के बीच विवाद हुआ, जिसमें कुल 14 लोग घायल हो गए, जिनकी स्थति गंभीर बनी हुई है. वहीं, बेहतर इलाज के लिए घायलों को भागलपुर रेफर कर दिया गया है.

मेहरमा स्वास्थ केंद्र में घायल लोग

By

Published : Aug 10, 2019, 11:43 PM IST

गोड्डा: जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव में दो मछुआरा समूह के बीच विवाद हो गया. दोनों के बीच मछली मारने को लेकर दावेदारी शुरु हो गई, जो झड़प में तब्दील हो गई. मछली के लिए हुए खूनी संघर्ष में चौदह लोग घायल हो गए. वहीं सभी को मेहरमा स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुट गई.

देखे पूरी खबर


क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, यह घटना मछुआरे के दो समूहों के बीच हुआ. जिसमें दोनों ही पक्ष एक तालाब में डाले गए मछली पर अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे थे. इसी दौरान एक समूह द्वारा बाजितपुर गांव के तालाब में मछली मारने के लिए जाल डाला गया. वहीं, दूसरे समूह ने इसका विरोध किया और फिर दोनों पक्षों के बीच कहा सुनी हो गई. जिसके बाद देखते ही देखते पूरा तालाब परिसर रणभूमि में तब्दील हो गया और दोनों पक्ष ने परंपरागत हथियार से एक दूसरे पर हमला बोल दिया. वहीं इस खूनी संघर्ष में 14 लोग घायल हो गए जिसे मेहरमा स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है.

ये भी देखें- पत्थरों के सहारे चला रहे अपना जीवन, कई पुश्तों ने ऐसे ही किया गुजारा


घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई. पुलिस घायलों से पूछताछ कर पूरे मामले को जाना और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी. वहीं, पूरे गांव में इस आपसी लड़ाई की वजह से सन्नाटा छा गया. लोगों के बीच एक डर का माहौल बन गया. ऐसी घटनाओं को समय रहते रोका जा सकता था, लेकिन इस तरह के मामूली विवाद को देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई. जो कि समाज के लिए एक दुखद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details