गोड्डा: जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव में दो मछुआरा समूह के बीच विवाद हो गया. दोनों के बीच मछली मारने को लेकर दावेदारी शुरु हो गई, जो झड़प में तब्दील हो गई. मछली के लिए हुए खूनी संघर्ष में चौदह लोग घायल हो गए. वहीं सभी को मेहरमा स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुट गई.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, यह घटना मछुआरे के दो समूहों के बीच हुआ. जिसमें दोनों ही पक्ष एक तालाब में डाले गए मछली पर अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे थे. इसी दौरान एक समूह द्वारा बाजितपुर गांव के तालाब में मछली मारने के लिए जाल डाला गया. वहीं, दूसरे समूह ने इसका विरोध किया और फिर दोनों पक्षों के बीच कहा सुनी हो गई. जिसके बाद देखते ही देखते पूरा तालाब परिसर रणभूमि में तब्दील हो गया और दोनों पक्ष ने परंपरागत हथियार से एक दूसरे पर हमला बोल दिया. वहीं इस खूनी संघर्ष में 14 लोग घायल हो गए जिसे मेहरमा स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है.