झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ऐसा क्यों? महिला को दो मिनट में कोविशील्ड के दो डोज, कहा- जबरदस्ती दिया इंजेक्शन

गोड्डा के देवडॉड़ भवन स्थित टीकाकरण केंद्र (Vaccination center) पर टीका लेने पहुंची महिला को दो मिनट में दो डोज दे दिया गया. महिला ने टीका लगाने वाली एएनएम को टीका लगने की जानकारी दी. इसके बावजूद उसे दूसरा डोज दिया गया.

two-doses-of-corona-vaccine-given-to-the-woman-in-two-minutes-in-godda
कोरोना टीका लगवाने आई महिला को दो मिनट में दी गई कोविशील्ड के दो डोज

By

Published : Jun 20, 2021, 9:32 PM IST

Updated : Jun 20, 2021, 9:52 PM IST

गोड्डाः देवडॉड़ पंचायत भवन स्थित टीकाकरण केंद्र (Vaccination center) पर रविवार को एक महिला टीका लेने पहुंची. इस महिला को एएनएम ने दो मिनट के भीतर कोविशील्ड के दो डोज दे दिए. हालांकि, दोनों डोज लेने के बाद देर शाम तक महिला को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई है.

यह भी पढ़ेंःकोरोना के खिलाफ जंगः कोरोना वैक्सीनेशन के लिए घर-घर दस्तक दे रहे डीसी, पूछ रहे टीका लिया कि नहीं

दो मिनट में कोविशील्ड को दो डोज

महिला ने दो डोज लगाने की शिकायत पंचायत के मुखिया और स्थानीय डॉक्टर से की, पर किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं मामले को शांत कराने की कोशिश की गई. सिविल सर्जन ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. शिकायत मिलती है, तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

मना करने के बाद भी दिया दूसरा डोज

पीड़ित महिला बुलबुल दत्ता ने बताया कि देवडांड़ पंचायत भवन के टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवाने पहुंची. इस दौरान पहला डोज देने के बाद बैठने को कहा गया, पर थोड़ी देर बाद ही एएनएम ने दूसरा इंजेक्शन जबरदस्ती दे दिया. उन्होंने कहा कि एएनएम को बताया भी कि अभी तुरंत ही पहला डोज लिया है, इसके बावजूद उसने दूसरा टीका दे दिया.

Last Updated : Jun 20, 2021, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details