झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महगामा में लगी भीषण आग, तीन घर जलकर पूरी तरह राख - झारखंड न्यूज

शितलडीह में भीषण आग लगने से तीन घर जलकर पूरी राख हो गई. इस आग में लगभग हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. ग्रामीणों और अग्निशमन विभाग ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

महगामा में लगी भीषण आग

By

Published : Mar 20, 2019, 4:56 AM IST

गोड्डा: जिले के महगामा थाना क्षेत्र के शितलडीह में भीषण आग लगने से तीन घर जलकर पूरी राख हो गई. इस आग में लगभग हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. ग्रामीणों और अग्निशमन विभाग ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

देखें भीषण की आग पूरी वीडियो

जानकारी के अनुसार नारायण मांझी के घर में चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा था, तभी अचानक किसी तरह आग फैल गई. आग इतनी भीषण थी, कि कुछ ही समय में तीन घरों को उसने अपनी आगोश में ले लिया.

इस आग में प्रेम मांझी और राजेंद्र मांझी का घर भी जल कर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग को सूचना दी, इसके बाद ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में आग पर काबू करने की कोशिश की. रात होने के कारण आग बुझाने में अग्निशमन विभाग और ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

गर्मी के शुरू होते ही अगलगी की घटना में इजाफा होने लगा. इसके लिए लोगों मे जागरूकता के साथ सावधानियां बरतने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details