गोड्डा: जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में हुए दिव्यांग नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक अभी भी फरार है.
दिव्यांग लड़की के साथ किया कुकर्म
गोड्डा: जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में हुए दिव्यांग नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक अभी भी फरार है.
दिव्यांग लड़की के साथ किया कुकर्म
19 सितंबर की शाम हाट से अपनी दोस्त के साथ दिव्यांग लड़की लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में घात लगाकर बैठे युवकों ने दोनों को रोक लिया. लेकिन पीड़ित की दोस्त किसी तरह भाग गई. दिव्यांग नाबालिग लड़की नहीं भाग सकी. बाद में लड़की को वहां से दूर ले जाकर सभी चार युवकों ने दुष्कर्म किया.
ये भी पढ़ें-पारा शिक्षकों के जिम्मे होगी टोले के बच्चों की पढ़ाई, रखनी होगी निगरानी
एक महीने में दुष्कर्म के 6 मामले
पीड़ित बेहोशी की हालत के बाद जब होश में आई तो उसने घरवालों को सारी बात बताई. लेकिन स्थानीय स्तर पर मामला रफा दफा करने के प्रयास किया गया. चार दिन तक मामला दर्ज नहीं हुआ. तब पीड़ित ने घटना की जानकारी खुद एसपी वाई एस रमेश को दी. इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ ने कहा कि फरार एक आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस महीने में ही जिले में अब तक दुष्कर्म के 6 मामले सामने आ चुके हैं.