झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RJD की संकल्प यात्रा में शामिल होंगे तेजस्वी यादव, गोड्डा विधानसभा सीट पर जीत की तैयारी - RJD की संकल्प यात्रा में शामिल होगें तेजस्वी यादव

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजद भी पूरी मुस्तैदी के साथ संकल्प यात्रा लेकर निकल पड़ी है. इसी कड़ी में गोड्डा के मेला मैदान में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंचे रहे हैं. जिसे लेकर जगह-जगह बैनर पोस्टर से शहर भर में ऐलान कर दिया गया है.

RJD की संकल्प यात्रा में शामिल होंगे तेजस्वी यादव

By

Published : Sep 24, 2019, 10:48 AM IST

गोड्डाः विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार के जरिए जनता को बहलाने में जुट गई है. बांकी विपक्षी पार्टियों की तरह राजद भी पूरी तैयारी के साथ जिले में संकल्प यात्रा निकाल रही है. यात्रा में शामिल होने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंच रहे हैं. जिसको लेकर शहरभर में पोस्टर से जनता को अवगत करा दिया गया है.

देेखें पूरी खबर
संथाल की 2 सीट गोड्डा और देवघर विधानसभा पर राजद अपनी जीत का भरोसा जता रहा है. दरअसल, इन दोनों सीटों पर झारखंड निर्माण के बाद आज तक सभी चुनाव में भाजपा का मुकाबला राजद से ही हुआ है. अब तक गोड्डा में 5 बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. जिसमें से 3 बार भाजपा ने तो 2 बार राजद ने जीत दर्ज की है. इसी के मद्देनजर गोड्डा विधानसभा में मेला मैदान में तेजस्वी यादव पार्टी को समर्थन देने पहुंचने वाले हैं. यह पहली बार है कि तेजस्वी गोड्डा पहुंचेंगे, जिसे लेकर पार्टी के कार्यकर्ता काफी उत्सुक हैं और संकल्प यात्रा की तैयारी में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें- AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे रांची, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में ओवैशी की एक झलक पाने को मची भगदड़

इधर गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव ने कहा कि तेजस्वी युवा नेता हैं और युवाओं को वो प्रेरित कर रहे हैं. उनकी मौजूदगी यह जताती है कि पार्टी को एक मजबूत नेता का मार्ग दर्शन मिल रहा है. संजय यादव ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है. ये सिर्फ जुमले की सरकार है. वहीं, गठबंधन की बात करते हुए कहा है कि गठबंधन तो पार्टी के द्वारा जरूर किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details