गोड्डाः विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार के जरिए जनता को बहलाने में जुट गई है. बांकी विपक्षी पार्टियों की तरह राजद भी पूरी तैयारी के साथ जिले में संकल्प यात्रा निकाल रही है. यात्रा में शामिल होने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंच रहे हैं. जिसको लेकर शहरभर में पोस्टर से जनता को अवगत करा दिया गया है.
RJD की संकल्प यात्रा में शामिल होंगे तेजस्वी यादव, गोड्डा विधानसभा सीट पर जीत की तैयारी - RJD की संकल्प यात्रा में शामिल होगें तेजस्वी यादव
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजद भी पूरी मुस्तैदी के साथ संकल्प यात्रा लेकर निकल पड़ी है. इसी कड़ी में गोड्डा के मेला मैदान में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंचे रहे हैं. जिसे लेकर जगह-जगह बैनर पोस्टर से शहर भर में ऐलान कर दिया गया है.
RJD की संकल्प यात्रा में शामिल होंगे तेजस्वी यादव
इधर गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव ने कहा कि तेजस्वी युवा नेता हैं और युवाओं को वो प्रेरित कर रहे हैं. उनकी मौजूदगी यह जताती है कि पार्टी को एक मजबूत नेता का मार्ग दर्शन मिल रहा है. संजय यादव ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है. ये सिर्फ जुमले की सरकार है. वहीं, गठबंधन की बात करते हुए कहा है कि गठबंधन तो पार्टी के द्वारा जरूर किया जाएगा.