गोड्डा: बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार के सुपर 30 की तर्ज पर गोड्डा में भी जिला प्रशासन द्वारा मैट्रिक के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी छात्र -छात्राओं के लिए सुपर-100 की शुरुआत की गई. इसके लिए विशेष कक्षा का आयोजन किया गया.
गोड्डा के सुपर 30 के तर्ज पर बने सुपर100 विद्यार्थियों का कमाल, प्रथम श्रेणी हुए सम्मानित
गोड्डा में सुपर 30 की तर्ज पर प्रशासन ने मेधावी छात्र -छात्राओं के लिए सुपर100 की शरुआत की. प्रथम श्रेणी से पास हुए सभी सफल छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को जिला प्रशासन ने सम्मानित किया.
छात्रों का सम्मान
जिन छात्रों का मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर परिणाम आया और प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं. उनके उत्साह व समर्पण को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी सफल छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को सम्मानित किया गया.
इस दौरान उपायुक्त किरण कुमारी पासी ने कहा कि आगे भी ये जारी रहेगा. वहीं, सभी शिक्षकों से आह्वान किया कि वो आगे अच्छा कर अपने विद्यालय का नाम राज्य और देश स्तर पर रौशन करें.