गोड्डाःजिले के ललमटिया में एक निजी विद्यालय के प्राचार्य पर आठवीं की छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है. इस मामले में पुलिस ने तहकीकात शरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक एक 16 वर्षीय आदिवासी लड़की का कहना है पिछले 12 सितंबर को अपने विद्यालय में फॉर्म भरने गयी थी.
दरअसल पिछले साल आठवीं की बोर्ड परीक्षा में छात्रा एक विषय में अनुत्तीर्ण हो गई थी. इसी वजह से फॉर्म भरने विद्यालय आयी थी. इसी दौरान छात्रा के अनुसार विद्यालय के प्राचार्य ने उसे अपने पास बुलाया और फिर क्वार्टर में लेकर गए. इसी क्रम में प्राचार्य ने छेड़छाड़ शुरू कर दी और फिर जोर जबरदस्ती करने लगे, लेकिन इसी दौरान दूध देने वाला घर आ गया और फिर प्राचार्य थोड़ा सहम गया. मौका देखकर लड़की वहां से भाग निकली. घटना की जानकारी लड़की ने अपने भाई को दी फिर उसके माता-पिता पूरे मामले को लेकर दूसरे दिन थाने में आवेदन दिया.