गोड्डा: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एक वृद्ध महिला को डायन बताकर परिवार के लोगों ने ही मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. महिला को पारिवारिक विवाद के बाद सौतेले बेटे ने लाठी-डंडे से हमला कर घायल कर दिया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
'पुलिस नहीं दे रही साथ'
आरोपी वार्ड पार्षद भी है. परिवार के सदस्यों ने आरोपी और उसकी पत्नी पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है. घटना 14 अक्टूबर की है. पीड़ित पक्ष के लोगों का आरोप है कि पुलिस पूरे मामले को हल्के में ले रही है और एफआईआर लेने में भी आना कानी कर रही है.
ये भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर सीएम चिंतित, जगरनाथ महतो की जांच के लिए दिल्ली से आएंगे डॉक्टर्स
आरोपी पर एक मामले में पहले दर्ज है प्राथमिकी
आरोपी पर पिछले दिनों पीएम आवास और शौचालय निर्माण में व्यापक स्तर पर कमीशनखोरी का आरोप लगा था. इसके विरुद्ध थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है.