गोड्डाः संथाल परगना का पहला ऑक्सीजन प्लांट (Santhal first oxygen plant)गोड्डा जिले में बनकर तैयार हो गया है. इससे प्रति मिनट 1000 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन होगा. पीएम केयर फंड से यहां लगे ऑक्सीजन प्लांट से सदर अस्पताल में पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी.
ये भी पढ़ें-अगर उम्र 40 साल से कम है तो डीएल के लिए नहीं देना होगा मेडिकल सर्टिफिकेट, रांची डीटीओ ने जारी किया दिशा-निर्देश
संथाल परगना प्रमंडल का पहला ऑक्सीजन प्लांट गोड्डा में बनने से यहां हर मिनट 1000 लीटर ऑक्सीजन तैयार की जा सकेगी. इससे अब गोड्डा में ऑक्सीजन की किल्लत नहीं हो सकेगी. जल्द ही इस प्लांट से उत्पादन शुरू हो जाएगा.
गोड्डा में हो गई थी ऑक्सीजन की किल्लत
बता दें कि, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही थी. अचानक ऑक्सीजन की जरूरत अनुमान से अधिक बढ़ जाने से देश भर में ऑक्सीजन की किल्लत हो गई थी. इससे अधिक जरूरत वाले राज्यों को दूसरे राज्यों से ऑक्सीजन मंगानी पड़ रही थी. ऑक्सीजन की कमी से कई मरीजों को जान तक गंवानी पड़ी. गोड्डा में भी ऑक्सीजन की किल्लत सामने आई थी.
ये भी पढ़ें-केंद्र सरकार की झारखंड को 38 पीएसए प्लांट की सौगात, रिम्स में लगेगा अब तक का सबसे अधिक क्षमता वाला PSA प्लांट
दुमका-देवघर में भी लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट
इधर, तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार ने तैयारी शुरू की है. इस कड़ी में फिर ऑक्सीजन की दिक्कत न हो इसको लेकर जगह-जगह ऑक्सीजन प्लांट लगवाए जा रहे हैं. संथाल परगना में ऐसे चार प्लांट अलग-अलग जिलों में बनवाए जा रहे हैं. इसके तहत गोड्डा में प्लांट बनकर तैयार है, जबकि दुमका और देवघर में ऑक्सीजन प्लांट लगने हैं. गोड्डा में बने संथाल परगना के पहले प्लांट से जल्द ही उत्पादन शुरू कराया जाएगा. साथ ही पाइप के माध्यम से इससे सदर अस्पताल में आपूर्ति की जाएगी.
हर मिनट 1000 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन
ऑक्सीजन प्लांट की देख रेख कर रहे राजीव रंजन ने बताया कि इससे प्रति मिनट 1000 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन हो सकेगा. इससे पहले कोरोना की दूसरी लहर के दौरान गोड्डा में ऑक्सीजन की कमी से एक दिन में तीन लोगों की मौत एक अस्पताल में हुई थी. बाद में ऑक्सीजन को लेकर जिले में हाहाकार मच गया था. हालांकि तीसरी लहर को लेकर पहले से तैयारी की जा रही है. विभिन्न माध्यमों से 800 जंबो ऑक्सीजन सिलिंडर का भी बंदोबस्त किया गया है.