गोड्डा: जिले के शहर के शांतिनगर मुहल्ले में एक डाककर्मी ने आत्महत्या कर ली. युवक रंजन कुमार बिहार के सहरसा का रहने वाला था. युवक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुट है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार युवक रानज कुमार पिछले 8 महीने से शांतिनगर मुहल्ले के गली न.1 में प्रफुल्ल कुमार मंडल के घर में रह रहा था. मकान मालिक के अनुसार किराएदार रंजन से बीते शाम बात भी हुई थी. उस समय सब कुछ सामान्य था लेकिन शनिवार को दिन में रंजन को ढूंढने कोई उसका स्टाफ आया तो कमरा अंदर से बंद पड़ा था. काफी आवाज लगाने के बाद दरवाजा नहीं खोला गया तब दरवाजा को तोड़ा गया. जिसके बाद डाककर्मी रंजन पंखे से लटका हुआ पाया गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. फिर शव को नीचे उतारा गया तब तक युवक की मौत हो चुकी थी.