गोड्डा:जिला के एक निजी चाइल्ड नर्सिंग होम में गुरूवार को लगी आग के बाद अस्पताल प्रबंधन की सुरक्षा उपाय और मानकों पर सवाल उठने लगे. इसे लेकर सिविल सर्जन ने कहा कि सभी निजी और सरकारी अस्पतालों की जांच की जाएगी.
इस घटना के बाद लोगों का कहना है कि बेहतर सेवा की उम्मीद में लोग सरकारी की जगह निजी नर्सिंग होम में जाना पसंद करते हैं. इतना ही नहीं ये निजी नर्सिंग होम भी सरकारी अस्पताल के चिकित्सक ही चलाते हैं. जिस सनराइज हॉस्पिटल में आग की घटना हुई है वो सदर अस्पताल के चिकित्सक हैं. यहां से कुछ बच्चे को जिस हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया वो भी सदर अस्पताल के चिकित्सक का है. जिला में ज्यादातर नर्सिंग हॉस्पिटल में सरकारी चिकित्सक ही सेवा देते हैं. ऐसी घटनाओं के बाद स्वास्थ्य महकमा के पदाधिकारी कहते हैं कि नए सिरे से प्राइवेट हॉस्पिटल की जांच करेंगे. जिसमें इनके पंजीकरण और सुरक्षा उपाय का निरीक्षण किया जाएगा.