गोड्डा: जिले में अब तक एक मात्र कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए सात लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. गोड्डा के सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि गोड्डा जिले में अब तक एक मात्र कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीज मिला है. इसके संपर्क में आये कुल सात लोगों का ब्लड सैंपल जांच के लिए पीएमसीएच धनबाद भेज गया था. जहां से इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिन्हें उनके गांव भेज दिया गया है. इसके साथ ही उन सभी को एहतियात बरतने की हिदायत भी दी गई है.
कोरोना मरीज के संपर्क में आए 7 लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, भेजा गया घर
गोड्डा में कोरोना मरीज के संपर्क में आए सात लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्र ने दी. वहीं, कोरोना पॉजिटिव के प्रभावित गांव को सील कर सेनेटाइज करने के बाद गांव के सभी लोग की स्वास्थ्य जांच की जा रही है.
मास्क लेते हुए लोग
ये भी देखें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चाची का निधन, घर जाकर सीएम ने परिजनों को दी सांत्वना
वहीं, उन्होंने बताया कि कोरना पॉजिटिव मरीज के गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है और गांव में सेनेटाइजर का छिड़काव कर दिया गया है. वहीं, पूरे गांव के आस पास के सभी गांव के हर व्यक्ति की स्वास्थ्य जांच की जा रही है. ऐसे में किसी अन्य बीमारी से भी अगर कोई व्यक्ति प्रभावित है उसकी जांच कर उसका इलाज भी किया जा रहा है.