गोड्डा: कांग्रेस के जिला कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित की गयी. जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव समेत प्रदेश स्तर के कई नेता शामिल हुए. इस दौरान रामेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी. वहीं कहा कि पिछली लोकसभा चुनाव की स्थिति नहीं होगी. क्योंकि विधानसभा चुनाव में परिस्थितयां कुछ और होती है.
अकलियत के हिस्से में 5 सीटें
कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान रामेश्वर उरांव ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस झारखंड की 81 सीटों में 35 सीट पर अपनी दावेदारी कर रही है. वहीं संथाल परगना की 18 सीटों में से 7 से 8 सीट पर पार्टी उम्मीदवार चाहती है. वहीं अकलियत की उम्मीदवारी के मसले पर कहा कि 5 सीट उनके हिस्से हो सकती है, लेकिन ये सब गठबंधन की स्थिति साफ होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.