झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: 35 सीटों पर कांग्रेस की दावेदारी, संथाल की 7 सीट पर नजर: रामेश्वर उरांव - 35 सीटों पर कांग्रेस की दावेदारी

कांग्रेस की जनाक्रोश कार्यकर्ता रैली में प्रदेश रामेश्वर उरांव ने कहा कि झारखंड की 81 सीटों में 35 सीटों पर कांग्रेस की दावेदारी है. जबकि संथाल परगना की कुल 18 सीटों में 7 से 8 सीट पर कांग्रेस दावेदारी कर रही है.

रामेश्वर उरांव, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Oct 15, 2019, 10:38 AM IST

गोड्डा: कांग्रेस के जिला कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित की गयी. जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव समेत प्रदेश स्तर के कई नेता शामिल हुए. इस दौरान रामेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी. वहीं कहा कि पिछली लोकसभा चुनाव की स्थिति नहीं होगी. क्योंकि विधानसभा चुनाव में परिस्थितयां कुछ और होती है.

देखें पूरी खबर

अकलियत के हिस्से में 5 सीटें
कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान रामेश्वर उरांव ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस झारखंड की 81 सीटों में 35 सीट पर अपनी दावेदारी कर रही है. वहीं संथाल परगना की 18 सीटों में से 7 से 8 सीट पर पार्टी उम्मीदवार चाहती है. वहीं अकलियत की उम्मीदवारी के मसले पर कहा कि 5 सीट उनके हिस्से हो सकती है, लेकिन ये सब गठबंधन की स्थिति साफ होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में सीएम रघुवर दास ने कहा- धरातल पर उतारना है 65 प्लस का नारा

नेताओं ने की प्रदेश अध्यक्ष को रिझाने की कोशिश
इस दौरान गोड्डा जिले की तीन सीटों महगामा,पोड़ैयाहाट और गोड्डा से पार्टी टिकट की चाह रखने वाले उम्मीदवारों ने अपने-अपने तरीके से प्रदेश अध्यक्ष को रिझाने की कोशिश की. बता दें कि गोड्डा जिले के कांग्रेस संगठन का मानना है कि यहा से इस बार कांग्रेस को अपना उम्मीदवार देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details