गोड्डा: राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने एनआरसी और सीएबी के मुद्दे पर कहा कि संविधान को धीरे-धीरे खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. इस तरह प्रस्तावना को आने वाली पीढ़ी को पढ़ने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि जब संसद खामोश होता है तो युवा पीढ़ी सड़क पर उतर कर नाजिर पेश करती है.
संजय यादव के पक्ष में मांगे वोट
सांसद मनोज झा अपने पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी संजय यादव के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने गोड्डा विधानसभा के योगिनी स्थान इलाके में लोगों से मुलाकात की. मनोज झा ने कहा कि जनता में राजद प्रत्याशी संजय यादव के प्रति काफी जुड़ाव का माहौल है, लोग भाजपा की गलत नीतियों से त्रस्त हैं.
ये भी पढ़ें-रिम्स में तेजस्वी ने लालू यादव से की मुलाकात, कहा- दो परिवारों को घसीट कर लोग राजनीति न करें
राहुल गांधी का किया समर्थन
वहीं, राहुल गांधी के मेक इन इंडिया की जगह रेप इन इंडिया के बयान पर मनोज झा ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं बोला. उनके बातों का आशय स्पष्ट है कि नरेंद्र मोदी का मेक इन इंडिया कहीं भी अखबारों में नहीं दिखता. जब भी देखो कभी यहां कभी वहां दुष्कर्म की घटना दिखती है. भाजपा इस मुद्दे को ट्विस्ट देना चाहती है, लेकिन उनकी चलने वाली नहीं है.
ये भी पढ़ें-संथाल की धरती पर पीएम मोदी ने भरी हुंकार, कहा- आदिवासियों के नाम पर खुद का महल खड़ा करने वालों की खुल चुकी है पोल
संसद में भी हुआ था हंगामा
बता दें कि 12 दिसंबर को गोड्डा जिले के महगामा विधानसभा अंतर्गत राम सुंदर राम उच्च विद्यालय मैदान में राहुल गांधी ने एक चुनावी सभा में संबोधन के दौरान कहा था कि नरेंद्र मोदी का मेक इन इंडिया नहीं दिखता है. उसकी जगह रेप इन इंडिया दिखता है. अखबारों में हर तरफ रेप की खबरें मिलती हैं. इस मुद्दे पर संसद में खूब हंगामा भी हुआ था.