गोड्डा:जिले के महगामा में सीएए के विरोध में बड़ी संख्या में लोगों का जुटान हुआ. इस दौरान लोगों ने रैली निकाली, जो महगामा से निकलकर केचुआ चौक तक पहुंचा, इस दौरान रैली में शामिल लोग अपने साथ होर्डिंग, बैनर और पोस्टर लिए हुए थे.
नागरिकता बिल के विरोध में मार्च, कई दलों के नेताओं ने की शिरकत - सीएए के विरोध में रैली
गोड्डा के महगामा में सीएए के विरोध में बड़ी संख्या में लोगों का जुटान हुआ. इस दौरान रैली को कई दलों के नेताओं का समर्थन मिला. रैली में शामिल लोगों ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार सीएए के बहाने अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव कर रही है.
केंद्र सरकार कर रही है भेदभाव
इस दौरान रैली को कई दलों के नेताओं का समर्थन मिला. रैली में शामिल लोगों ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार सीएए के बहाने अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव कर रही है. सरकार जो कानून बना रही है वह भेदभावपूर्ण है. जिसमें धर्म के आधार पर नागरिक्तता बनाने की बात की गई है. अगर सरकार नागरिकता देना ही चाहती है उसे सभी धर्मों के लोगों को देना चाहिए.
असम का परिणाम सबको पता है
रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एनआरसी का असम में परिणाम क्या हुआ ये सभी जानते हैं. वहां 19 लाख लोग एनआरसी से बाहर हो गए, जिसमें 14 लाख हिन्दू शामिल हैं और अब इन्ही गैर मुस्लिम घुसपैठियों को नागरिकता देने के लिए षड्यंत्र रचा गया है.