झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा: एक ही दिन में दो हत्या से गरमाई राजनीति, प्रदीप यादव ने कहा- राज्य में नहीं है कानून व्यवस्था - गोड्डा जिले में एक दिन दो-दो हत्या का मामला

गोड्डा जिले में एक दिन दो-दो हत्या का मामला सामने आया है, जिसके बाद विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. इस मुद्दे पर जेवीएम विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है, ये घटनाएं केवल उसकी बानगी भर हैं.

प्रदीप यादव

By

Published : Oct 30, 2019, 6:42 AM IST

Updated : Oct 30, 2019, 12:03 PM IST

गोड्डा: जिले में एक दिन में दो हत्या की वजह से राजनीति गरमा गई है. घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए जेवीएम विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है, ये घटनाएं केवल उसकी बानगी भर हैं. वहीं आरजेडी के पूर्व विधायक संजय यादव ने कहा कि जब अपराधी को सरकार का संरक्षण प्राप्त है तो उनका मनोबल बढ़ेगा ही.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें: मुखियापति की निर्मम हत्या, बम मारकर हत्या किए जाने की आशंका


क्या है घटना
पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के पनदाहा पंचायत के मुखिया सुशीला देवी के पति धर्मेंद्र महतो के साथ घटी. इस हत्या के बारे में कहा जा रहा है कि मुखियापति की हत्या बम से हमला कर हुई है. बता दें कि धर्मेंद्र महतो की पत्नी सुशीला देवी जेएमएम की जिला उपाध्यक्ष भी है. वहीं दूसरी घटना पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र की है. पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के हरियारी जंगल मे एक महिला का शव मिला, जिसकी गला दबा कर हत्या कर दी गई है.

Last Updated : Oct 30, 2019, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details