गोड्डाः झाविमो से कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहली बार गोड्डा पहुंचे पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान प्रदीप यादव के समर्थक और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
और पढ़ें- रांची नगर निगम ने शहर में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, वसूले गए फाइन
गोड्डा में अब तक प्रदीप यादव की पहचान पहले भाजपाई और पिछले 14 सालों से झविमो नेता के रूप में रही थी. ऐसे में पहली बार वे कांग्रेसी पट्टा लिए गोड्डा पहुंचे. इस दौरान गोड्डा जिला इकाई और जिलाध्यक्ष दिनेश यादव ने प्रदीप यादव का भरपूर स्वागत किया गया. वहीं मौके पर महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह भी मौजूद रहीं. उन्होंने कहा कि पहले वो अकेले थी, अब एक सीनियर लीडर प्रदीप जी आ गए हैं. इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी.
मौके पर प्रदीप यादव ने इरफान अंसारी की नाराजगी पर कहा कि आलाकमान का निर्णय सर्वमान्य होना चाहिए और सबको उनका स्वागत करना चाहिए. वहीं प्रदीप यादव ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर कहा कि ये बिना सिर पैर की बातें हैं इसे ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाहिए.