गोड्डाः झारखंड में अंतिम चरण का चुनाव 19 मई को होना है. चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. मतदानकर्मियों को सिकटिया स्थित नियंत्रण केंद्र से पोलिंग बूथों के लिए रवाना किया गया. हालांकि चिलचिलाती धूप के कारण मतदानकर्मी काफी परेशान दिखे.
पोलिंग बूथों के लिए रवाना होते मतदानकर्मी बता दें कि गोड्डा लोकसभा के अंतर्गत कुल छह विधानसभा क्षेत्र है. ये तीन जिलों में फैला है, जिसमें गोड्डा जिले में तीन विधानसभा गोड्डा, महगामा, पोड़ैयाहाट के अलावा देवघर के मधुपुर है. देवघर और दुमका जिले का जरमुंडी विधानसभा गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में शामिल है. गोड्डा लोकसभा में लगभग 1708697 मतदाता है.
वहीं, कुल 2347 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 23166 युवा मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे. गोड्डा जिले में दो प्रखंड राजमहल लोकसभा का सुन्दरपहाड़ी और बोआरीजोर प्रखंड जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं. सभी जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढे़ें-रांची में अभी और बढ़ेगी गर्मी, 6 जून के बाद आएंगे 'मेघा'
गोड्डा में कुल13 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें मुख्य मुकाबला भाजपा के निशिकांत दुबे और महागठबंधन के जेवीएम उम्मीदवार प्रदीप यादव के बीच है.
किरण कुमारी पासी, उपायुक्त, गोड्डा