झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में पावर ग्रिड उद्घाटन पर राजनीति शुरू, भाजपा विधायक ने हेमंत सरकार पर लगाए कई आरोप

गोड्डा के पथरगामा स्थित गांधीग्राम में पावर ग्रिड सह विद्युत संचरण केंद्र के उद्घाटन को लेकर राजनीति शुरू हो गयी है. इसे लेकर भाजपा विधायक अमित मंडल ने हेमंत सरकार पर कई आरोप लगाएं हैं.

गोड्डा में हुए पावर ग्रिड उद्घाटन पर राजनीति शुरू
Politics started on power grid inauguration in Godda

By

Published : Aug 18, 2020, 3:53 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 8:11 PM IST

गोड्डा: जिले के पथरगामा स्थित गांधीग्राम में पावर ग्रिड सह विद्युत संचरण केंद्र के उद्घाटन को लेकर राजनीति शुरू हो गयी है. भाजपा विधायक अमित मंडल ने कहा कि हेमंत सरकार में विकास रुका हुआ है. रघुवर सरकार के काम को हेमंत सरकार गिना रही है और अपनी कामयाबी बता रही है.

देखें पूरी खबर

गोड्डा के गांधीग्राम में पावर ग्रिड विद्युत संचरण केंद्र का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से किया जाना है. इसे लेकर राजनीति भी शुरू हो गयी है. गोड्डा के भाजपा विधायक अमित मंडल ने कहा कि पूरे राज्य में विकास पूरी तरह रुक गया है. पिछली रघुवर सरकार में आधारभूत संरचना के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है. इसे लेकर रघुवर दास का प्रशासन पर ग्रिप था.

ये भी पढ़ें-ब्रिटेन ने भारत में शुरू किया 30 लाख पौंड का इनोवेटिव चैलेंज फंड

विधायक ने कहा कि आज जिस पावर ग्रिड का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करने वाले हैं, उसका शिलान्यास सब जानते हैं कि तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया था. इतना ही नहीं कई दूसरे विकास का कार्य भी पिछली भाजपा सरकार में हुई है. बता दें कि इस पावर ग्रिड के शुरू होने से गोड्डा में बड़े क्षेत्र को निर्बाध बिजली मिल पाएगी, साथ ही लोगों को लो वोल्टेज और शट डाउन की समस्या से निजात मिलेगी.

220 केवी संचरण लाइन की ऑनलाइन शुरुआत

बता दें कि गोड्डा के पथरगामा स्थित गांधीग्राम में 220 केवी संचरण लाइन की ऑनलाइन शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की. इससे ये ग्रिड सीधे दुमका से जुड़ गया है. इसकी शुरुआत से अब गोड्डा को 24 घंटे निर्बाध बिजली मिल पाएगी. अभी गोड्डा को ललमटिया ट्रांसमिशन से बिजली की आपूर्ति होती है. इस लाइन से गोड्डा को ललमटिया के साथ ही गोड्डा से बिजली की आपूर्ति भी संभव हो पाएगी. गोड्डा के पथरगामा में पहले से पावर ग्रिड की शुरुआत हो चुकी थी. अब ट्रांसमिशन लाइन के 8 शुरुआत क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

देखें पूरी खबर

इस मौके पर भाजपा विधायक अमित मंडल ने कहा कि ये जगह सभी मायनो में बेहतर है इससे न केवल दुमका, बल्कि अगर संभव हुआ तो बिहार के बांका से भी जुड़ सकता है. इसके लिए उन्हें कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा. वहीं, विद्युत विभाग के पदाधिकारी मानते हैं कि इससे गोड्डा की बिजली समस्या समाप्त हो जाएगी.

Last Updated : Aug 18, 2020, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details