गोड्डा: सोमवार को विपक्ष का भोजन वितरण कार्यक्रम रोकने पर सियासत गरमा गई है. सांसद निशिकांत दुबे ने सोरेन सरकार पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि सीएम के इशारे पर ये घटिया कार्रवाई की गई है.
इसे भी पढ़ें-झारखंड में बढ़ सकता है स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह, कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों ने सीएम को दिए सुझाव
क्या है पूरा मामला
दरअसल पिछले कुछ दिनों से बीजेपी कार्यकर्ता सभी अस्पतालों में जाकर कोविड मरीज के परिजनों को भोजन के पैकेट उपलब्ध करवा रहे थे. यह कार्यक्रम बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के सौजन्य से चलाया जा रहा था, जिसे अब जिला प्रशासन ने बंद करा दिया है. अब इस मामले पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि उपायुक्त भोर सिंह यादव ने ये सब कुछ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कहने पर बंद करवाया है, जबकि आज कोरोना जैसी महामारी में पूरी दुनिया से भारत की मदद की जा रही है. ऐसे में गोड्डा में ये कार्रवाई गलत है.
गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं हैं
उन्होंने ये भी कहा कि ये सब कुछ उनके कार्यकर्ता इसलिए कर रहे हैं क्योंकि लॉकडाउन में लोगों को खाना नहीं मिल रहा था. ऐसे में कार्यक्रम रुकने से सरकार को चेतावनी दी है कि ये हरकत ना करें, क्योंकि वो गीदड़भभकी से नहीं डरने वाले हैं. बता दें कि गोड्डा में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 13 अस्पतालों में महज 52 रह गयी है.