झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में 29 ओवरलोडेड ट्रक जब्त, अवैध चालान से हो रही थी ढुलाई - झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम

गोड्डा में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध माइनिंग (Illegal Mining) पर शिकंजा कसा है. जिसमें पुलिस ने 29 ओवरलोडेड ट्रक (Overloaded Trucks) जब्त किया है. इनके पास कागजात भी नहीं थे.

Police seized 29 overloaded trucks in Godda
ट्रक जब्त

By

Published : Jun 24, 2021, 10:50 PM IST

गोड्डाः पुलिस ने अवैध माइनिंग (Illegal Mining) पर नकेल कसी है. ओवरलोडेड ट्रकों (Overloaded Trucks) को लेकर लगातार शिकायतें मिल थी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस (Local Police) ने यह कार्रवाई की है. जिसमें पुलिस ने 29 ओवरलोडेड ट्रक जब्त किया है. इनके पास कागजात भी नहीं थे.

इसे भी पढ़ें- बालू तस्करी पर नकेलः 50 से अधिक ट्रक जब्त, ड्राइवर और खलासी फरार

गोड्डा के मेहरमा-भगैय्या मार्ग (Mehrma-Bhagaiyya Road) पर पुलिस प्रशासन ने अब तक की बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें देर शाम देर शाम वाहन चेकिंग (Vehicle Checking) के दौरान 29 ट्रक अवैध माइंस से लदा ट्रक जब्त किया है. इनके पास चालान भी नहीं था और ये सभी ट्रक पड़ोसी राज्य बिहार जा रही थी.

देखें पूरी खबर

गोड्डा के मेहरमा-भगैय्या मार्ग देर शाम छापेमारी कर 29 ट्रक जब्त (29 trucks seized) किया गया. ये सभी वाहन ओवरलोडेड थे और किसी के पास वैध चालान (Valid Invoice) नहीं था. पिछले कुछ दिनों से साहिबगंज और पाकुड़ जिला से मेहरमा-भगैय्या के रास्ते बड़े पैमाने पर ट्रकों में भरकर अवैध तरीके से माइंस ढुलाई की सूचना मिल रही थी. इसको लेकर स्थानीय बोरियो से जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम (JMM MLA Lobin Hembram) की ओर से आवाज भी उठाई गई थी.

इसके बावजूद ये कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था. इसी के मद्देनजर महगामा एसडीओ जितेंद्र कुमार देव (Mahagama SDO Jitendra Kumar Dev) के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जिसमें ओवरलोडेड 29 से भी ज्यादा ट्रक जब्त किया गया. इसको लेकर स्थानीय लोगों की ओर से शिकायत भी की जाती रही है. हाल में पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई से दिन में थोड़ी अंकुश लगी. लेकिन रात के बाद भारी संख्या में वाहनों से अवैध ढुलाई होती है. अब जबकि पहली बार इतनी बड़ी करवाई हुई है तो देखने वाली बात होगी की इस पर कितना अंकुश लगता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details