झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा: रौतारा डबल मर्डर मामले में सीसीटीवी से मिला सुराग, गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी - गोड्डा में डबल मर्डर

गोड़्डा रौतारा हत्याकांड में पुलिस जांच कर रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिसमें पुलिस को कई सुराग मिले हैं. अपराधी की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी की जा रही है.

routara double murder case in godda
रौतारा डबल मर्डर

By

Published : Oct 1, 2020, 12:35 PM IST

गोड्डा: जिले के रौतारा ओपी में सैलून में घुसकर दो लोगों की गोली मारकर हत्या मामले की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुट गई है. इस घटना से जुड़े कई सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं.

देखिए पूरी खबर

जानकारी के मुताबिक, अपराधी विनय पासवान की हत्या करने के उद्देश्य से ही आए थे. इसे लेकर संदिग्ध कुछ देर पहले से रेकी कर रहे थे. इसी दौरान एक बाइक से तीन अपराधी आए, जिसमें से दो लोग बाइक से उतर कर फायरिंग करने लगे. इस दौरान दो गोली विनय पासवान को लगी और एक गोली निरंजन ठाकुर को लगी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग खड़े हुए.

विनय पासवान बढोना गांव का रहने वाला था. वहीं, दूसरा मृतक सैलून संचालक निरंजन ठाकुर पास के गांव लालपुर का रहने वाला था. विनय पासवान बाइक शो रूम में गॉर्ड का काम करता था. एक सप्ताह पहले उसका झगड़ा गुड्डू सिंह और कृष्णा सिंह से हुआ था, जिसे मृतक के पिता ने नामजद आरोपी भी बनाया है. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस भी पहली नजर में इसे आपसी रंजिश ही मान रही है.

ये भी पढे़ं:AIMIM भी बेरमो उपचुनाव में आजमाएगी किस्मत, बसारत अंसारी होंगे उम्मीदवार

पुलिस को घटना से जुड़े कुछ प्रमुख सुराग सीसीटीवी फुटेज से मिले हैं, जिसका खुलासा अभी नहीं किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, फुटेज में संदिग्ध रेकी करता नजर आ रहा है. इसके साथ ही अपराधी के द्वारा कट्टा लहराते हुए दिखने की भी बात सामने आ रही है. हालांकि पूरी घटना से पर्दा तब उठेगा जब पुलिस के हाथ आरोपी आएंगे और फिर सारी जानकारी सामने रखी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details