झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डाः पुलिस ने बहादुरी के लिए दो भाइयों को किया सम्मानित, अपराधियों को किया था पुलिस के हवाले

गोड्डा में लूट के इरादे से आए दो अपराधियों से लड़ते हुए एक को मौके पर ही दबोचने वाले दो भाई कुंदन और चंदन को पुलिस ने सम्मानित किया है. पुलिस कप्तान वाई एस रमेश ने दोनों भाइयों को उनकी बहादुरी और हिम्मत के लिए सलाम किया है.

police-honored-two-brothers-in-godda
पुलिस ने बहादुरी के कारनामे के लिए दो भाईयों को किया सम्मानित

By

Published : Jan 14, 2021, 10:40 PM IST

गोड्डाः जिले में पिछ्ले दिन हटिया चौक पर लूट के इरादे से आए दो अपराधियों से लड़ते हुए एक को मौके पर ही दबोचने वाले दो भाई कुंदन और चंदन को पुलिस ने सम्मानित किया है. इसके साथ ही पुलिस ने उनके हिम्मत और हौसले को भी सलाम किया है.


इसे भी पढ़ें-डीवीसी को लेकर सत्ता व विपक्ष के बीच घमासान, कांग्रेस ने दी आर्थिक नाकेबंदी की चेतावनी, भाजपा ने किया पलटवार

एक पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद
दरअसल हटिया चौक के स्थित नंद बर्तन भंडार में दो अपराधी घुसे और पिस्टल के बल पर गल्ले में रखा पैसे लूट लिए. इस दौरान अपराधियों ने धमकी भी दी. उस वक्त दुकान में चंदन था, लेकिन इसी बीच उसका छोटा भाई कुंदन आ गया और अपराधी से भिड़ गया. इतने में अपराधी ने गोली चला दी, जो कुंदन के हाथ में लग गई, लेकिन वह फिर भी नहीं रुका और उसने एक अपराधी को उलझाए रखा और फिर अपराधी ने दूसरी फायरिंग कर दी. इसी बीच चंदन दूसरे अपराधी से भिड़ गया और फिर धीरे धीरे भीड़ जुट गई. मौके से एक अपराधी भाग निकला और दूसरा भीड़ के हत्थे चढ़ गया. इनके पास से एक पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

एक अपराधी जो बिहार के मुंगेर का रहने वाला है. अशीष पासवान को पुलिस के हवाले हथियार के साथ किया गया. वहीं दूसरा साथी भी मुंगेर से पकड़ा गया. गोड्डा पुलिस कप्तान वाई एस रमेश ने दोनों भाइयों को उनकी बहादुरी और हिम्मत के लिए सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details