गोड्डा: महगामा थाना के गोविंदपुर मोड़ के पास आपराधिक घटना को अंजाम देने की मंशा से घात लगाकर बैठे अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से कंट्री मेड पिस्टल और जिंदा कारतूस व खोखा बरामद किया है.
गोड्डा में कंट्री मेड पिस्टल और कारतूस के साथ पुलिस ने वांछित अपराधी को पकड़ा - Godda News
महगामा पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान त्रिलोकी यादव के रूप में हुई है.
गोड्डा में कंट्री मेड पिस्टल और कारतूस के साथ पुलिस ने वांछित अपराधी को पकड़ा
महगामा पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए गोविंदपुर में रेकी की. जैसे पुलिस वहां तो पहुंची संदिग्ध युवक भागने लगा. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को दबोच लिया. आरोपी की पहचान त्रिलोकी यादव के रूप में हुई है.
गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ गोड्डा के पोड़ैयाहाट में कई मामले दर्ज हैं. मामले को लेकर एसपी शैलेन्द्र वर्णवाल ने कहा कि इस शातिर अपराधी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है.